कांग्रेस ने पिछला चुनाव लड़ने वाले 25 प्रत्याशियों को नहीं दिया टिकट, कुमारी सेलजा नहीं लड़ेंगी चुनाव? 9 सीटों पर फंसा पेच
Haryana Election 2024 कांग्रेस ने 81 सीटों पर अपने पत्ते खोल दिए हैं। 9 सीटों पर अभी पेच फंसा हुआ है। जिन उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। कांग्रेस ने विधानसभा की जो नौ सीटें अभी होल्ड पर रखी हैं उनमें टिकट को लेकर जबरदस्त पेंच फंसा हुआ है। इनमें पानीपत ग्रामीण रानियां उकलाना नारनौंद सोहना भिवानी नरवाना अंबाला कैंट और तिगांव विधानसभा सीटें शामिल हैं।
अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। हरियाणा के चुनावी रण के लिए कांग्रेस ने बुधवार देर रात 40 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 25 प्रत्याशियों के टिकट काट दिए हैं, जबकि मुलाना के विधायक वरुण चौधरी के अंबाला से सांसद बनने के कारण उनकी पत्नी पूजा चौधरी को टिकट मिला है।
कैथल के चुनाव लड़ने वाले रणदीप सिंह सुरजेवाला के राज्यसभा सदस्य बनने पर उनके बेटे आदित्य सुरजेवाला को पार्टी ने टिकट दिया है। आदमपुर से चुनाव लड़ते रहे कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में जाने के कारण पार्टी ने वहां रिटायर्ड आइएएस चंद्रप्रकाश को चुनाव मैदान में उतारा है।
होल्ड पर सैलजा की पसंद वाली सीट
कलायत से चुनाव लड़ते रहे जयप्रकाश जेपी के हिसार से सांसद बनने के कारण उनके बेटे विकास सहारण को कांग्रेस ने उनकी सीट से टिकट दिया है। उकलाना से विधानसभा चुनाव लड़ने की चाह रखने वाली सांसद कुमारी सैलजा की पसंद की इस सीट समेत नौ सीटों को अभी भी होल्ड पर रखा है। कांग्रेस ने पिछली दो सूचियों में 89 सीटों में से 41 पर उम्मीदवार घोषित किए थे।पूर्व मंत्री मांगे राम गुप्ता के बेटे को मिला टिकट
पिछला चुनाव लड़ने वाले 13 उम्मीदवारों पर कांग्रेस ने फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें इस बार के चुनावी रण में उतारा है। पंचकूला से पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन को पार्टी ने उम्मीदवार बनाकर भाजपा के सामने कड़ी चुनौती पेश की है। हिसार में रामनिवास राड़ा को टिकट दिया है। जींद में अंशुल कुमार सिंगला की जगह पूर्व मंत्री मांगे राम गुप्ता के बेटे महाबीर गुप्ता को टिकट मिला है।
यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: मंजू ने हुड्डा के खिलाफ कराया नामांकन; हिसार से सावित्री जिंदल मैदान में, आज आखिरी दिन
इन दिग्गजों को भी मिला टिकट
फतेहाबाद में प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा का टिकट काटकर बलवान सिंह दौलतपुरिया, सिरसा में गोकुल सेतिया को टिकट मिला है। आदमपुर में कांग्रेस ने रिटायर्ड आइएएस चंद्र प्रकाश को टिकट मिला है। हांसी में ओमप्रकाश पंघाल का टिकट काटकर राहुल मक्कड़, बरवाला में भूपेंद्र सिंह गंगवा की जगह रामनिवास घोड़ेला, नलवा में भाजपा में शामिल हो चुके रणधीर पनिहार की जगह अनिल मान को कांग्रेस ने टिकट दिए हैं।
लोहारू में सोमबीर सिंह की बजाय राजबीर फरटिया, बाढ़डा में रणबीर महिंद्रा की जगह सोमबीर श्योराण को टिकट दी है। दादरी में मेजर नृपेंद्र सिंह की जगह डा. मनीषा सांगवान, बवानीखेढ़ा में रामकिशन फौजी की जगह प्रदीप नरवाल को टिकट दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।