कांग्रेस पर्यवेक्षक भूपेंद्र हुड्डा पहुंचे राजस्थान, मुकुल वासनिक बोले- समय आने दें ये तो शुरुआती रुझान
Rajasthan Election Results कांग्रेस ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें राजस्थान में ऑब्जर्वर यानी पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए हुड्डा राजस्थान पहुंच चुके हैं। उनके साथ मुकुल वासनिक और शकील खान भी जयपुर पहुंचे । कांग्रेस ऑब्जर्वर मुकुल वासनिक ने रुझानों में बीजेपी की बढ़ती हुई बढ़त पर कहा कि समय आने दीजीए अभी ये शुरुआती रुझान हैं।
By Preeti GuptaEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sun, 03 Dec 2023 01:07 PM (IST)
ऑनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों पर मतगणना जारी है। रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है तो वहीं, कांग्रेस पिछड़ती हुई नजर आ रही है। इसी बीच बीते दिन कांग्रेस ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hudda) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
राजस्थान में ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हुड्डा
उन्हें राजस्थान में ऑब्जर्वर यानी पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए हुड्डा राजस्थान पहुंच चुके हैं। उनके साथ मुकुल वासनिक और शकील खान भी जयपुर पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें- Haryana Politics: आज पानीपत में होगी कांग्रेस की जन आक्रोश रैली, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा करेंगे संबोधित#WATCH | Congress observers for Rajasthan, BS Hooda, Mukul Wasnik and Shakil Khan arrive in Jaipur
— ANI (@ANI) December 3, 2023
On result trends, Wasnik says, "These are early trends. Let the results come out." pic.twitter.com/KkpPnc44xp
समय आने दीजीए ये तो शुरुआती रुझान है-मुकुल वासनिक
कांग्रेस ऑब्जर्वर मुकुल वासनिक ने रुझानों में बीजेपी की बढ़ती हुई बढ़त पर कहा कि समय आने दीजीए अभी ये शुरुआती रुझान हैं। अभी से हार जीत तय नहीं की जा सकती है। चुनाव आयोग के चुनावी रुझान के अनुसार, भाजपा ने 115 सीटों पर आगे चल रही है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।