बिखरने की राह पर इंडी गठबंधन! AAP के बाद कांग्रेस की अलग राह, हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में पार्टी
Haryana Politics News हरियाणा कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर 314 कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। कांग्रेस हाईकमान ने संकेत दिए हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव से करीब एक माह पहले प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana News: हरियाणा में चल रही जन आक्रोश रैलियों के बीच कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर 314 कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।
चंडीगढ़ में दो दिन से हो रही कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक
इन दावेदारों की स्क्रीनिंग करने और लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए चंडीगढ़ में लगातार दो दिन तक हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के बीच मंथन का दौर चलने वाला है। इन बैठकों में हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल होंगे। बैठकों में दावेदारों की स्क्रीनिंग के साथ है लोकसभावार मजबूत पैनल तैयार करने पर चर्चा की जाएगी।
लोकसभा चुनाव से एक महीने पहले प्रत्याशियों की होगी घोषणा
कांग्रेस हाईकमान ने संकेत दिए हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव से करीब एक माह पहले प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है। पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रमुख नेताओं ने हार का एक बड़ा कारण यह बताया था कि समय से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हो पाती, जिस कारण वे फील्ड में लोगों के बीच अपना भरपूर समय नहीं दे पाती।314 दावेदारों ने चुनाव लड़ने की जाहिर की इच्छा
कांग्रेस हाईकमान ने इस बार पार्टी नेताओं की इस शिकायत को दूर करने के साथ ही जल्दी उम्मीदवार घोषित करने में रुचि दिखाई है। हरियाणा कांग्रेस कमेटी के पास जिन 314 दावेदारों ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, उनकी पूरी लिस्ट और आवेदन संबंधित लोकसभा समन्वयकों को सौंप दिए गए हैं।
12-13 फरवरी को आवेदनों पर होगी चर्चा
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान की अध्यक्षता में 12 व 13 फरवरी को चंडीगढ़ में होने वाली लोकसभा समन्वयकों तथा प्रदेश चुनाव समिति की बैठकों में इन आवेदनों पर चर्चा की जाएगी। दीपक बाबिरया व भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में पहली बैठक 12 फरवरी को होगी, जिसमें लोकसभा समन्वयकों को बुलाया गया है।भूपेंद्र हुड्डा समेत बड़े नेता बैठक में होंगे शामिल
साथ ही हरियाणा कांग्रेस की चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भक्त चरण दास, सदस्य नीरज डांगी और यशोमति ठाकुर भी इस बैठक में शामिल होंगे। दूसरी बैठक अगले दिन 13 फरवरी को होगी, जिसमें प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों को बुलाया गया है। इस बैठक में भी दीपक बाबरिया, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भक्त चरण दास, नीरज डांगी और यशोमति ठाकुर मौजूद रहेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।