Haryana News: कांग्रेस की आठ टिकटों में जातीय संतुलन साधने की कोशिश, एसआरके गुट में नहीं दिखी खुशी
हरियाणा में कांग्रेस ने आठ सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इन टिकटों में कांग्रेस ने जातीय संतुलन साधने की कोशिश की है। दो दलित दो जाट एक पंजाबी को भी टिकट दिया गया है इसके साथ ही दो ओबीसी और एक ब्राह्यण पर भी अपने दांव खेला है। वहीं एसआरके गुट टिकटों के आवंटन से खुश नजर नहीं आ रहा है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में कांग्रेस ने आठ लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए जातीय संतुलन साधने का काम किया है। कांग्रेस ने दो दलित, दो जाट, एक पंजाबी, एक ब्राह्मण और दो ओबीसी उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतारकर भाजपा के सामने चुनौती पेश की है। हालांकि एसआरके गुट इन टिकटों के आवंटन से खुश नहीं है, लेकिन हुड्डा ने सभी जातियों को प्रतिनिधित्व दिलाकर उनका भरोसा जीतने की पूरी कोशिश की है।
कांग्रेस को राज्य की नौ लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करने थे। कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी के हिस्से में पहले ही जा चुकी है, जहां से आप ने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता को चुनाव मैदान में उतार रखा है। नौ लोकसभा सीटों में से गुरुग्राम को छोड़कर बाकी आठ पर प्रत्याशी घोषित करते हुए कांग्रेस ने हर जाति और वर्ग का ख्याल रखा है। अंबाला से वरुण चौधरी और सिरसा से कुमारी सैलजा दोनों दलित हैं, जिन्हें आरक्षित लोकसभा सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
ओबीसी को टिकटों के आवंटन से खेला दांव
कांग्रेस ने हिसार में जय प्रकाश जेपी तथा रोहतक में दीपेंद्र सिंह हुड्डा के रूप में जाट उम्मीदवार चुनावी रण में उतारे हैं, जबकि करनाल से दिव्यांशु बुद्धिराजा पंजाबी उम्मीदवार हैं। वह युवा होने के साथ-साथ ऊर्जा वान भी हैं। फरीदाबाद में महेंद्र प्रताप सिंह गुर्जर हैं और भिवानी-महेंद्रगढ़ में राव दान सिंह अहीर हैं। दोनों ही ओबीसी में आते हैं। ओबीसी को टिकटों के आवंटन में महत्व देकर कांग्रेस ने उनका भरोसा जीतने का प्रयास किया है। राव दान सिंह को टिकट दिए जाने का फायदा रोहतक में दीपेंद्र सिंह हुड्डा को भी होगा, क्योंकि कोसली विधानसभा सीट अहीर बाहुल्य है।ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 'हरियाणा में कांग्रेस और BJP के बीच सीधी टक्कर', भूपेंद्र हुड्डा ने अन्य दलों को बताया 'वोट काटू'
टिकटों के आवंटन में हर वर्ग को मिला प्रतिनिधित्व
पिछले चुनाव में दीपेंद्र कोसली विधानसभा सीट से ही हारे थे, जिस कारण वह लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाए। सोनीपत में कांग्रेस ने सतपाल ब्रह्मचारी के रूप में ब्राह्मण उम्मीदवार को महत्व दिया है। हरियाणा कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन चांदवीर हुड्डा के अनुसार चुनावी सर्वे के आधार पर पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किए हैं। करीब 400 दावेदारों ने कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन किए थे। जिनका नाम सर्वे में सबसे ऊपर आया है, उन्हें पार्टी ने टिकट दिए हैं। चांदवीर के अनुसार ब्राह्मण, पंजाबी, गुर्जर, ओबीसी, अहीर, एसपी और जाट समेत हर वर्ग को टिकटों के आवंटन में प्रतिनिधित्व मिला है।ये भी पढ़ें: लोकसभा की टिकटों में हुड्डा की पसंद पर हाईकमान की मुहर, सोशल इंजीनियरिंग से सजाई विधानसभा की भी फिल्डिंग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।