लॉकडाउन में कोराना मीटर डाउन, हरियाणा में सप्ताह दर सप्ताह बदले हालात
हरियाणा में लॉकडाउन के बीच कोरोना की स्थिति लगातार सुधरी हैृ। राज्य में लॉकडाउन के दौरान हर सप्ताह कोरोना के केस कम हुए हैं।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Sat, 25 Apr 2020 08:09 AM (IST)
चंडीगढ़, [अनुराग अग्रवाल]। 4 मार्च 2020..., हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन। अचानक मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में बताया कि गुरुग्राम में इटली के 14 लोगों को मेदांता अस्पताल में रखा गया है, जिनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। शुरू में सब सहम गए, लेकिन फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एकजुटता दिखाते हुए प्रतिबद्धता दोहराई कि कोरोना को प्रदेश में पैर नहीं जमाने देने हैं, चाहे कुछ भी हो जाए। इसके बाद मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मिलकर मोर्चा संभाल लिया, जिसका असर यह हुआ कि अप्रैल माह में धड़ाधड़ बढऩे वाले कोरोना मरीजों की संख्या पर ब्रेक लग गया। अब प्रदेश में 21 दिन के अंतराल में डबल केस हो रहे हैं, जबकि मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत बढ़कर 67 पर पहुंच गया है। प्रदेश में सप्ताह दर सप्ताह हालात बदलते रहे।
लॉकडाउन के पहले दिन थे 17 मरीज, अप्रैल के पहले सप्ताह में धड़ाधड़ बढ़े केस
हरियाणा में लाकडाउन के बाद पूरे एक सप्ताह तक कोरोना से जंग की रणनीति बनी और फिर 12 मार्च को हरियाणा कोरोना को महामारी घोषित करने वाला पहला प्रदेश बन गया। 17 मार्च को गुरुग्राम में पहली महिला कोरोना पॉजिटिव मिली, जिसके बाद अचानक से महामारी के शिकार लोगों का ग्राफ बढऩे लगा। पीएम मोदी पूरे देश में लॉकडाउन घोषित करते, तब तक करीब डेढ़ दर्जन मरीज हरियाणा में सामने आ चुके थे। गृह, स्वास्थ्य, शहरी निकाय, चिकित्सा शिक्षा और साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभागों ने मिलकर कार्य योजना तैयार की।
अब स्थिति काफी नियंत्रण में, तेजी से उबर रहे संक्रमित, नए मरीज मिलने की दर घटीअप्रैल के दूसरे सप्ताह में तब्लीगी जमात के लोगों ने सारी रणनीति पर पानी फेर दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज की सख्ती के बाद एक-एक तब्लीगी को ढूंढ-ढूंढ़ कर अस्पतालों में दाखिल कराया गया, जिससे मरीजों का ग्राफ अचानक से चढ़ गया। पिछले सप्ताह से स्थिति तेजी से सुधरी है।
मरीज ठीक होने का प्रतिशत 67 पर पहुंचा, 21 दिन के अंतराल में ही डबल हो रहे केससात जिलों में कोरोना का नामो निशान मिट चुका, जबकि पांच जिलों में यह महामारी साफ होने के कगार पर है। यही वजह है कि अब प्रदेश में कई तरह की आर्थिक गतिविधियों को छूट दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन के साथ हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग में यह रिपोर्ट पेश की है। केंद्र ने मरीज ठीक होने की उपलब्धि पर हरियाणा की पीठ ठोंकी है।
हरियाणा में हर सप्ताह इस तरह से टूटा कोरोना का चक्र -
24 मार्च : लॉकडाउन का पहला दिन
-कुल मरीज 17, छह जिलों में फैला कोरोना। -8058 लोग निगरानी में जिनमें 92 लोग अस्पतालों में भर्ती।-405 के लिए सैंपल, 326 की रिपोर्ट निगेटिव।
-गुरुग्राम में दस, पानीपत में दो, फरीदाबाद में दो, पंचकूला, पलवल व सोनीपत में एक-एक मरीज।---------31 मार्च : कोराना ने दिखाए तेवर
-कुल मरीज 29, नौ जिलों में मिले संक्रमित।-ठीक हुए 10 मरीज।-13 हजार 979 लोग थे निगरानी में, 323 अस्पतालों में भर्ती।-गुरुग्राम में 10, फरीदाबाद में छह, पानीपत में चार, सिरसा में तीन, पंचकूला में दो और अंबाला, हिसार, पलवल व सोनीपत में एक-एक कोरोना संक्रमित।
-गुरुग्राम में छह, पानीपत में दो और फरीदाबाद व पलवल में एक-एक मरीज हुए ठीक।---------7 अप्रैल : तब्लीगियों ने बिगाड़ी स्थिति
-कुल मरीज 152, इनमें 19 हुए ठीक।-16 जिलों में फैला कोराना।-एक ही दिन में 40 नए कोरोना पॉजिटिव मिले जिनमें 38 तब्लीगी जमात के थे।-नूंह कोरोना का केंद्र बना। नूंह में सर्वाधिक 23, फरीदाबाद में छह, गुरुग्राम में पांच, पलवल में तीन, अंबाला में दो नए संक्रमित मिले जिनमें अधिकतर तब्लीगी जमात से जुड़े थे।
-2318 सैंपल में से 1710 की रिपोर्ट निगेटिव, 621 लोग रखे गए अस्पतालों में। -----14 अप्रैल : हारने लगा कोराना
-कुल मरीज 193, 40 हुए ठीक।-रोहतक-पानीपत हुए महामारी से मुक्त।-17 जिलों में थे कोरोना के मरीज।-2318 सैंपल में से 1710 की रिपोर्ट निगेटिव, 621 लोग अस्पतालों में भर्ती। -उत्साहित मुख्यमंत्री ने कहा कि कष्ट के दिन रह गए थोड़े, अंधेरा छंटने वाला है। एक सप्ताह बाद कुछ आर्थिक गतिविधियां शुरू करने के संकेत।
----------------21 अप्रैल : 12 जिलों में सिमटा कोरोना
-कुल 255 मरीज जिनमें 147 ठीक हुए-15 हजार 996 सैंपल में से 12 हजार 253 की रिपोर्ट निगेटिव आई-15 हजार 996 लोग निगरानी में-चरखी दादरी, फतेहाबाद, जींद, करनाल, रोहतक, सिरसा और यमुनानगर में सभी मरीज ठीक होकर लौटे। रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और झच्जर को महामारी आज तक छू नहीं पाई
-भिवानी, पानीपत, हिसार, कैथल व कुरुक्षेत्र में इक्का-दुक्का मरीज, जल्द हो सकते महामारी से मुक्त
------------------------24 अप्रैल : ताजा अपडेटहरियाणा में 275 केस में 183 मरीज ठीक हो गए। दो डेथ हैं। टोटल एक्टिव केस अब 89 बचे हैं। नोएडा का नंबर दूसरा है, जहां 52 फीसदी मरीज ठीक हो रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।