Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश हुआ राममयी, जानें हिमाचल से लेकर हरियाणा तक कैसी हैं तैयारियां
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हर किसी के दिल में एक ही चाह है कि भगवान राम की जब प्राण प्रतिष्ठा हो तो उनका योगदान भी कहीं न कहीं दर्ज हो। वो भी आने वाली पीढ़ी को सुना सकें। राम भक्तों को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। इसको लेकर जम्मू-कश्मीर हरियाणा हिमाचल प्रदेश और पंजाब में राममयी माहौल बना हुआ है।
By Deepak SaxenaEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sat, 20 Jan 2024 03:43 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और पंजाब के मंदिरों में काफी तेजी से तैयारियां हो रही हैं। वहीं, हरियाणा सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का एलान कर दिया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हर कोई इसे यादगार बनाने में लगा हुआ है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और पंजाब में किस तरह की तैयारियां हैं।
हरियाणा
15 हजार मंदिरों में होगा लाइव प्रसारण
हरियाणा सरकार की ओर से 22 जनवरी को जहां सरकारी अवकाश घोषित कर दिया गया है, वहीं राज्य के करीब 15 हजार मंदिरों में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से सभी मंदिरों की प्रबंध समितियां अपने-अपने स्तर पर भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक उत्सव का प्रसारण करेंगी।
प्रदेश में मनाया जाएगा दीपोत्सव
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में दीप उत्सव मनाने का आह्वान किया है। उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि यह दिन बड़े सौभाग्य से आया है। 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रमों से पूरे प्रदेश को जुड़कर और रात में अपने घरों में दीपमालाएं प्रज्ज्वलित कर इस भव्य अवसर का साक्षी बनना चाहिए।ये भी पढ़ें: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई हरियाणा में ठंड, घने कोहरे से धीमी पड़ी रफ्तार; सिरसा रहा सबसे ठंडा, 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी