Move to Jagran APP

Haryana News: दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने भूपेंद्र हुड्डा पर लगाया धोखा देने का आरोप, कहा- खिलाड़ियों के साथ अन्याय हुआ

हरियाणा में इस साल अक्टूबर में विधानसभा का चुनाव (Haryana Assembly Election) होना है। चुनाव से पहले नेताओं का एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला तेज हो गया है। भाजपा की नेत्री बबीता फोगाट ने भूपेंद्र हुड्डा पर नौकरी के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया। बबीता ने दीपेंद्र हुड्डा पर भी बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगाया।

By Rajiv Mishra Edited By: Rajiv Mishra Updated: Wed, 24 Jul 2024 10:26 AM (IST)
Hero Image
फोगाट बहनों के साथ नौकरी देने में न्याय नहीं हुआ- बबीता फोगाट
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पहलवान और भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर धोखा देने का आरोप लगाया। बबीता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आपने फोगाट बहनों के साथ नौकरी देने में न्याय नहीं किया था।

उन्होंने कहा कि मैं डीएसपी की जॉब डिजर्व करती थी पर आपके पिताजी और आपकी कांग्रेस सरकार ने मुझे सब इंस्पेक्टर की नौकरी दी , मेरी बहन गीता फौगाट को न्यायिक व्यवस्था का सहारा लेना पड़ा तब उसे DSP की नौकरी मिली।

'सदन को गुमराह करना बंद कीजिए'

बबीता फोगाट ने दीपेंद्र हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि दीपेन्द्र भाई आप झूठे तथ्य रखकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं उन अन्य महान विभूतियों को अपमानित करने का काम किया है जिन्होंने सदन व संविधान की गरिमा की खातिर अपना जीवन समर्पित किया। इसलिए लोकतंत्र के मंदिर सदन को गुमराह करना बंद कीजिए।

यह भी पढ़ें- Budget 2024: 'अगर वे हरियाणा को भूल जाते हैं तो लोग कमल भूल जाएंगे', सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आम बजट को बताया निराशाजनक

नजदीकी लोगों को नौकरी देने का लगाया आरोप

बबीता फोगाट ने लिखा कि आपने सिर्फ उन्हें नौकरी दी जो लोग आपके नजदीकी थे या जिनके साथ आपका उठना बैठना था। अन्य खिलाड़ियों के साथ हमेशा अन्याय हुआ। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से खेल और खिलाड़ियों को वास्तविक में सम्मान मिलना शुरू हुआ है।

यह भी पढ़ें- Ahir Regiment: भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के लिए आवाज उठाएंगे दीपेंद्र हुड्डा, लोकसभा सचिवालय को भेजा पत्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।