'कांग्रेस की राजनीति में सब खिलाड़ी, मगर कोई यह न माने कि मैं ही बेस्ट हूं'; गुटबाजी पर बाबरिया की खरी-खरी
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने पार्टी नेताओं के बीच चल रही गुटबाजी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीति के खेल में सब खिलाड़ी हो सकते हैं लेकिन कोई खिलाड़ी यह कहे कि मैं ही बेस्ट खिलाड़ी हूं यह तो संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हमारा संतुलन बिगड़ा तो नुकसान कांग्रेस को ही होगा।
By Anurag AggarwaEdited By: Rajat MouryaUpdated: Tue, 05 Sep 2023 05:25 PM (IST)
चंडीगढ़, अनुराग अग्रवाल। Deepak Babaria On Haryana Congress Politics हरियाणा के हर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मचे घमासान पर पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने स्वीकार किया कि किसी भी दल में गुटबाजी उसकी राजनीतिक प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी कार्य को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस पर्यवेक्षकों और समन्वयकों के सामने हर जिले में भिड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी व कुमारी सैलजा के समर्थकों को संदेश देते हुए दीपक बाबरिया ने कहा कि राजनीति के खेल में सब खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन कोई खिलाड़ी यह कहे कि मैं ही बेस्ट खिलाड़ी हूं, यह तो संभव नहीं है।
'...भाजपा इसका फायदा उठा ले जाएगी'
कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और उनके समर्थकों को चेताते हुए कहा कि सभी को संतुलन बनाकर चलना होगा। यदि संतुलन, समन्वय और सहमति नहीं बनाई गई तो इसका नुकसान कांग्रेस को होगा तथा हमारी बड़ी विरोधी पार्टी भाजपा इसका फायदा उठा ले जाएगी, जो कि नहीं होना चाहिए।कांग्रेस में चल रही संगठन बनाने की प्रक्रिया
बता दें कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस का संगठन बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत कांग्रेस हाईकमान ने हर जिले से फीडबैक लेने के लिए 11 टीमें बनाई हैं, जिनमें कांग्रेस हाईकमान की ओर से एक पर्यवेक्षक तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दो समन्वयक शामिल हैं। उन्हें कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया के माध्यम से हर जिले के लिए जिलाध्यक्षों के नाम के लिए तीन-तीन दावेदारों का पैनल सौंपना है।
प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों के संभावित नामों की सिफारिश भी इन पर्यवेक्षकों व समन्वयकों की ओर से की जानी है। पर्यवेक्षक व समन्वयक जिस भी जिले में जा रहे हैं, उनके सामने कांग्रेस नेताओं के समर्थक आपस में ना केवल मारपीट कर रहे हैं, बल्कि एक दूसरे के विरुद्ध नारेबाजी करने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने इसे गंभीरता से लेते हुए गुटबाजी फैलाने वाले कार्यकर्ताओं तथा नेताओं को कड़ी चेतावनी दी है।