Move to Jagran APP

न्याय मिलने तक पहलवान Sakshi Malik का साथ नहीं छोड़ेंगे दीपेंद्र हुड्डा, कहा- केंद्र सरकार ने की वादाखिलाफी

साक्षी मलिक आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और नेता दीपेंद्र हुड्डा से मिलीं। इसके बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स के माध्यम से दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भारत की एकमात्र ओलंपिक पदक विजेता बहन साक्षी मलिक के साथ घोर अन्याय हुआ है। हुड्डा ने कहा कि बहन साक्षी मलिक ने केंद्र सरकार की वादाखिलाफी से परेशान होकर कुश्ती खेल से संन्यास ले लिया।

By Nidhi Vinodiya Edited By: Nidhi Vinodiya Updated: Fri, 22 Dec 2023 04:07 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा से मिलीं साक्षी मलिक और पति, फोटो एक्स
जागरण डिजिटल डेस्क, पंचकूला। साक्षी मलिक ने बीते रोज पहलवानी के संन्यास ले लिया है। इसके बाद आज वह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और नेता दीपेंद्र हुड्डा से मिलीं। इसके बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स के माध्यम से दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भारत की एकमात्र ओलंपिक पदक विजेता बहन साक्षी मलिक के साथ घोर अन्याय हुआ है। 

हुड्डा बोले- केंद्र ने की वादाखिलाफी

हुड्डा ने कहा कि बहन साक्षी मलिक ने केंद्र सरकार की वादाखिलाफी से परेशान होकर कुश्ती खेल से संन्यास ले लिया। उन्होंने कहा कि ये देश की महिलाओं के सम्मान और खेल जगत के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। हुड्डा ने बताया कि आज सुबह साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादयान मिले। वे अपने साथ हुई वादाखिलाफी से बेहद आहत थे। 

कुश्ती से संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार करें साक्षी - हुड्डा

हुड्डा ने कहा कि हमने उनसे आग्रह किया कि देशहित में कुश्ती से संन्यास के अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और उन्हें विश्वास दिलाया कि न्याय मिलने तक उनका साथ नहीं छोड़ेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।