Move to Jagran APP

Kanchanjungha Express Accident: 'कुप्रबंधन और केंद्र सरकार की लापरवाही...', पश्चिम बंगाल रेल हादसे पर बोले दीपेंद्र हुड्डा

Kanchanjungha Express Accident कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पश्चिम बंगाल रेल हादसे पर बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि ये केंद्र सरकार के कुप्रबंधन और लापरवाही की वजह से हुआ है। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से हम अपनी संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं। हम उन सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

By Agency Edited By: Himani Sharma Updated: Mon, 17 Jun 2024 06:49 PM (IST)
Hero Image
कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर केंद्र सरकार पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा
एएनआई, चंडीगढ़। Kanchanjungha Express Accident: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये कुप्रबंधन और लापरवाही का इतीजा है। सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी के सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकरा जाने से 9 लोगों की मौत हो गई और लगभग 25 से 30 लोग घायल हो गए।

घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की प्रार्थना की: दीपेंद्र हुड्डा

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से हम अपनी संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं। हम उन सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। पिछले 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में वृद्धि रेलवे के प्रति केंद्र सरकार के कुप्रबंधन और लापरवाही का परिणाम है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि विपक्ष इस लापरवाही पर सवाल उठाता रहेगा और संसद में सरकार से जवाब मांगेगा।

संसद में उठाएं मुद्दा: हुड्डा

हुड्डा ने आगे कहा कि हम एक जिम्मेदार विपक्ष के तौर पर हम इस लापरवाही पर सवाल उठाते रहेंगे और संसद में भी सरकार से जवाब मांगेंगे। साथ ही जैसा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने अपने बयानों में हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने की अपील की है कांग्रेस कार्यकर्ता राहत कार्यों में यथासंभव योगदान दें।

यह भी पढ़ें: '2 बजे मैं मर जाऊंगा...मेरी पत्नी बेवफा है', इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर पानीपत के युवक ने की आत्महत्या

आज सुबह हुआ हादसा

इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस कोलकाता हवाईअड्डे से बागडोगरा के लिए रवाना हो गए। वह दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना के घायलों से मुलाकात करेंगे। हादसा आज सुबह करीब 8:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से आगे कटिहार रेल मंडल के रंगपानी स्टेशन के पास रुईधासा में हुआ। यह क्षेत्र दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल में पड़ता है।

ऐसे हुआ हादसा

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे के अनुसार असम के सिलचर से कोलकाता के सियालदह के बीच चलने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस त्रिपुरा के अगरतला से सियालदह जा रही थी, तभी मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के अंतर्गत रंगपानी स्टेशन के पास रुईधासा में एक मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन का एक वैगन हवा में लटक गया।

यह भी पढ़ें: Haryana News: राज्यसभा चुनाव में हुड्डा की जोड़तोड़ चलेगी या फिर नायब का जलवा, अग्नि परीक्षा से गुजरेंगे कांग्रेस-भाजपा

फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए बचाव प्रयास जारी हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और पुलिस की टीमें पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के रुइधासा में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।