Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी बारिश के बीच हरियाणा में फैलने लगे डेंगू-मलेरिया, 365 केस आने से मचा हड़कंप

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 06:37 PM (IST)

    हरियाणा में भारी बारिश के बाद जलभराव से डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जनों को एडवाइजरी जारी कर अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। रेवाड़ी में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं जबकि भिवानी में अभी तक कोई मामला नहीं मिला है।

    Hero Image
    हरियाणा में भारी बारिश से डेंगू और मलेरिया फैला। सांकेतिक फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में भारी बारिश के कारण हो रहे जलभराव से डेंगू तथा मलेरिया फैलना शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग निदेशालय ने सोमवार को प्रदेश के सभी सिविल सर्जनों को एडवाजरी जारी करते हुए लोगों को जागरूक करने तथा अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता बनाने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीजन के दौरान रेवाड़ी जिले में जहां सबसे अधिक डेंगू मरीज सामने आए हैं, वहीं भिवानी जिला ऐसा है, जहां अभी तक डेंगू का कोई भी केस नहीं आया है। हरियाणा में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। बारिश के कारण अब डेंगू और मलेरिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

    स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक डेंगू के 365 और मलेरिया के 105 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले साल प्रदेश में डेंगू से जहां नौ लोगों की मौत हुई थी, वहीं इस बार अभी तक कोई मौत रिपोर्ट नहीं की गई है। प्रदेश में चिकनगुनिया के भी चार मामले सामने आ चुके हैं।

    स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के रेवाड़ी में सबसे अधिक डेंगू मरीज सामने आए हैं। अभी तक रेवाड़ी जिले में डेंगू के 107 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा गुरुग्राम में 49, पंचकूला में 17, करनाल में 26, सोनीपत में 25 और रोहतक में 24 मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

    इन मामलों में बढ़ोतरी के कारण स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और सभी जिलों को एडवाइजरी जारी की गई है। मरीजों के सैंपल अब प्रदेश की 27 परीक्षण प्रयोगशालाओं में भेजे जा रहे हैं और सैंपलिंग की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है।

    स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे आसपास पानी जमा न होने दें। पूरी बाजू के कपड़े पहने और बुखार की स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं। अधिकारियों के अनुसार मानसून के मौसम में डेंगू और मलेरिया के मामलों में बढ़ोतरी आम बात है, लेकिन इस बार रफ्तार कुछ अधिक देखी जा रही है, जिससे सतर्कता और जागरूकता बेहद जरूरी है।

    जिला का नाम डेंगू मरीजों की संख्या

    • अंबाला 4
    • चरखी दादरी 9
    • फरीदाबाद 8
    • फतेहाबाद 1
    • हिसार 10
    • झज्जर 14
    • जींद 9
    • करनाल 9
    • कुरुक्षेत्र 5
    • महेंद्रगढ़ 10
    • नंूह 5
    • पलवल 2
    • पानीपत 13
    • सिरसा 3
    • यमुनानगर 15

    comedy show banner
    comedy show banner