हरियाणा: स्वामित्व योजना के तहत डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिए ये खास निर्देश, बोले- 'प्रॉपर्टी आईडी के कार्य में लाएं तेजी'
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने स्वामित्व योजना के तहत अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रॉपर्टी आईडी (Property ID) बनाने के कार्य में तेजी लाने के साथ ही सही मालिक को जोड़ने की बात कही है। साथ ही उन्होंने परियोजनाओं के जल्द पूरा होने की बात कही है।
By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Fri, 01 Dec 2023 07:59 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। हरियाणा में स्वामित्व योजना के तहत डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं, चंडीगढ़ में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पत्रकार वार्ता में कई योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि कुछ प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया गया है, जबकि कुछ को समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि करीब साढ़े आठ हजार करोड़ की सड़कों से संबंधित परियोजनाओं पर अधिकारियों के साथ की समीक्षा की गई है। तीन प्रोजेक्ट को छोड़कर लगभग सभी प्रोजेक्ट तय समय सीमा में पूरे होंगे। मंजूरी आने तक इन तीन प्रोजेक्ट का विस्तारीकरण की बजाय मजबूतीकरण किया जाएगा। साथ ही सरकार प्रदेश में पांच हजार एकड़ का लैंड बैंक बनाने पर कार्य कर रही है और हिसार एयरपोर्ट के पास बनने वाले बाईपास का एनएचएआई ने टेंडर जारी कर दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि दो बाईपास भी एनएचएआई से मंजूर हुए हैं। इसमें जींद बाईपास रिंग रोड के रूप में बनेगा, उचाना में भी बाईपास बनाया जाएगा। साथ ही कैथल-राजगढ़ नेशनल हाईवे पर पांच गांव चौधरीवास, मुकलान, सरसोद, बिचपड़ी और सच्चा खेड़ा में भी बाईपास बनाए जाएंगे। छुछकवास बाईपास के लिए 74 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण की सहमति मिली है। वहीं, चीका बाईपास के लिए करीब 86 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण के लिए ई-भूमि पर पंजीकरण हुई है। पुन्हाना बाईपास के लिए भी भूमि अधिग्रहण का कार्य जारी है। प्रदेश में 16 नई बाईपास प्रस्तावित हैं।
ये भी पढ़ें; Haryana: ऐतिहासिक धरोहर पर प्रशासन के लापरवाह रवैये पर HC सख्त, मुख्य सचिव से हलफनामा दायर कर स्टेट्स रिपोर्ट देने के दिए आदेश