Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी साहब... पिंजौर सेब मंडी के बाहर खड़े ट्रकों से नेशनल हाईवे पर जाम की समस्या का समाधान कराओ

    पिंजौर सेब मंडी के बाहर ट्रकों के खड़े रहने से पंचकूला-शिमला हाईवे पर जाम लग जाता है। एनएसयूआई नेता दीपांशु बंसल ने पुलिस से ट्रकों को हटाने की मांग की है क्योंकि जाम से स्कूल बसें दफ्तर जाने वाले और आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित होती हैं। हाई कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन हो रहा है जिस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

    By Adesh Choudhary Edited By: Sohan Lal Updated: Mon, 25 Aug 2025 03:25 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन भेज सेब मंडी के बाहर खड़े ट्रकों से होने वाली परेशानी के संबंध में की शिकायत

    संवाद सहयोगी, पिंजौर। पिंजौर स्थित सेब मंडी के बाहर हजारों ट्रक खड़े रहते हैं। इससे पंचकूला-शिमला नेशनल हाईवे पर जाम लगता है। चंडीगढ़ और पंचकूला ही नहीं, बल्कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से हिमाचल की तरफ से आने-जाने वाले वाहन चालक भी जाम में फंसते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल और जम्मू की तरफ से आने वाले लोग भी परेशान होते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपांशु बंसल ने हरियाणा पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त पंचकूला एवं पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन भेजकर हाईवे किनारे खड़े होने वाले ट्रकों को हटाने की मांग की है।

    दीपांशु ने कहा कि इस जाम की वजह से स्कूल बसें घंटों फंसी रहती हैं। दफ्तर जाने वाले कर्मचारी समय पर अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंच पाते और स्थानीय नागरिकों को भी अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं के वाहन भी ट्रैफिक जाम में अटक जाते हैं, जिससे मरीजों की जान पर बन आती है।

    इतना ही नहीं इस हाईवे पर शिमला से चंडीगढ़, दिल्ली तक के पर्यटकों की आवाजाही रहती है उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान ना किया गया तो यहां पर बहुत बड़ा हादसा भी हो सकता है।

    दीपांशु बंसल एडवोकेट ने कहा कि गौर करने वाली बात यह है कि मंडी परिसर के भीतर स्थान होने के बावजूद ट्रक ड्राइवर हाईवे पर खड़ी करते हैं। इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे ट्रैफिक अनुशासन पूरी तरह बिगड़ गया है।

    दीपांशु बंसल ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश अनुसार नेशनल हाईवे के किनारों पर कोई भी वाहन खड़ा करना वर्जित है। इसके बावजूद वाहनों को हाईवे किनारे खड़ा कर माननीय हाई कोर्ट के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। बंसल ने पुलिस महानिदेशक से अनुरोध करते हुए कि इस समस्या के त्वरित समाधान के लिए जल्द से जल्द ट्रैफिक पुलिस पंचकूला को आवश्यक निर्देश जारी करें।

    उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को सख्त कार्रवाई करने और ट्रकों को केवल मंडी परिसर के अंदर खड़ा करने के लिए बाध्य किया जाए, ताकि आम जनता को इस गंभीर समस्या से राहत मिल सके। ताकि आपकी शीघ्र कार्रवाई से हजारों लोगों को प्रतिदिन होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी।