Move to Jagran APP

Farmers Protest: 'कानून के खिलाफ जाकर न करें कोई काम', किसान आंदोलन पर बोले हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर

किसान आंदोलन के बाद हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर (Haryana DGP Shatrujeet Kapoor) ने शांतिपूर्वक तरीके से धरना प्रदर्शन की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी काम न करें जिससे कानून व्यवस्था में कोई गड़बड़ी हो। पुलिस और फोर्स ने संयम के साथ किसानों के दिल्ली कूच को विफल किया है। बैरिकेड्स तोड़ना पुलिस पर पथराव करना ये सही नहीं है।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Wed, 14 Feb 2024 04:04 PM (IST)
Hero Image
किसान आंदोलन पर बोले हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर (फाइल फोटो)।
डिजिटल डेस्क,चंडीगढ़। पंजाब के किसान संगठनों के आंदोलन के चलते हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने शांति पूर्वक तरीके से धरना प्रदर्शन की बात कही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने आंदोलन के चलते पुख्ता इंतजाम किए हैं और हमारे प्रदेश के 15 जिलों में धारा 144 लगाई गई है और इसके साथ ही पुलिस और मिलेट्री फोर्स की तैनाती की गई है। इसी के चलते बैरिकेड्स और डायवर्जन का इंतजाम किया गया है।

पुलिस और फोर्स ने दिल्ली कूच के प्रयास किए फेल

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो प्रदर्शनकारी जींद सहित 12 जिलों में एकत्रित हुए, उनके द्वारा भारी पथराव भी किया गया और बैरिकेड्स को तोड़ने का भी प्रयास किया। लेकिन, पुलिस और फोर्स ने संयम बनाते हुए इस सारे प्रयास को विफल किया। साथ ही आंसू गैस और वॉटर कैनन का कम प्रयोग करते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा। इसके लिए 64 कंपनियां पैरामिलेट्री फोर्स की और 50 कंपनियां हरियाणा पुलिस की तैनात की गई हैं।

शांति पूर्वक तरीके से करें धरना प्रदर्शन

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की ओर से जो हमले हुए उसमें दो डीएसपी और दो दर्जन दूसरे पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हालांकि, कुछ किसानों को भी चोट आई है। इसके साथ ही डीजीपी ने अपील करते हुए कहा कि लोग कानून का पालन करें। बैरिकेड्स तोड़ना, पुलिस पर पथराव करना ये सही नहीं है। कोई भी काम कानून के खिलाफ जाकर विरोध प्रदर्शन न करें। शांति पूर्वक तरीके से धरना प्रदर्शन करें।

ट्रैफिक एडवाइजरी को लेकर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि मुख्य रूप से अंबाला चंडीगढ़ रूट बाधित है। इसके लिए हमने एडवाइजरी जारी की है।

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: "दिल्ली में 'आप' का मकसद कुछ और..." किसान आंदोलन को लेकर पंजाब सरकार पर अनिल विज का बयान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।