Haryana Doctor Strike: आज से डॉक्टर हड़ताल पर, मांगें नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन बंद; सरकार से ये हैं प्रमुख मांगे
Haryana Doctor Strike हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में बुधवार से स्थिति काफी बिगड़ने वाली है। राज्य के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे। 29 दिसंबर से राज्य के सभी सरकारी चिकित्सक बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे। तब चिकित्सक न तो कोई आपरेशन करेंगे और न ही पोस्टमार्टम करेंगे। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की मंगलवार को हुई बैठक में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में बुधवार से स्थिति काफी बिगड़ने वाली है। राज्य के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान न तो किसी मरीज की जांच की जाएगी और न ही किसी मरीज की सर्जरी होगी। नये मरीजों को जनरल वार्ड में भी इलाज के लिए भर्ती नहीं किया जाएगा।
29 दिसंबर से राज्य के सभी सरकारी चिकित्सक बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे। तब चिकित्सक न तो कोई आपरेशन करेंगे और न ही पोस्टमार्टम करेंगे। फिलहाल चूंकि सर्दी का मौसम है और हर जगह सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं तो ऐसे में दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को अस्पतालों में समुचित इलाज मिल जाएगा, इसकी संभावना बिल्कुल भी नहीं रह गई है।
हरियाणा मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन मंगलवार को हुई बैठक में लिया था फैसला
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की मंगलवार को हुई बैठक में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के बारे में पत्र भेजकर राज्य की स्वास्थ्य सचिव डा. जी अनुपमा को अवगत करा दिया गया है। स्वास्थ्य निदेशक, सभी जिला उपायुक्तों व सभी सिविल सर्जनों को हड़ताल के फैसले की जानकारी दे दी गई है।एसोसिएशन के चिकित्सक मंगलवार को सरकार से बातचीत करने तथा डॉक्टरों की मांगों पर सकारात्मक प्रत्युत्तर मिलने का इंतजार करते रहे, लेकिन न तो सरकार झुकी और न ही डॉक्टरों ने अपना हड़ताल पर जाने का फैसला टाला। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रधान डा. राजेश ख्यालिया, महासचिव डा. अनिल यादव, वरिष्ठ उप प्रधान डा. केशव शर्मा और उप प्रधान डा. वीरेंद्र ढांडा ने मंगलवार को बताया कि करीब दो साल पहले भी अपनी मांगों के लिए हड़ताल की थी।
यह भी पढ़ें: Noida National Boxing: आज सोना जीतने के इरादे से रिंग में उतरेंगी हरियाणा की 14 मुक्केबाज बेटियां
सरकार ने दिया था भरोसा समस्याओं का जल्दी होगा समाधान
लेकिन तब सरकार ने भरोसा दिलाया था कि समस्याओं का जल्दी समाधान कर दिया जाएगा, मगर दो साल बीत जाने के बाद भी समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई है। 11 दिसंबर को सरकार को एक मांग पत्र भेजकर दोबारा से समस्याओं के समाधान की याद दिलाई गी, मगर उस पर भी सरकार ने कोई रुचि नहीं दिखाई है, जिस कारण डाक्टरों को हड़ताल पर जाने का फैसला लेना पड़ा है।
डा. राजेश ख्यालिया और डा. केशव शर्मा ने बताया कि बुधवार को सभी डाक्टर अपने-अपने कार्यालयों में हाजिरी लगाएंगे, मगर काम कोई नहीं करेगा। किसी प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागीदारी नहीं करेंगे। इस दिन पोस्टमार्टम होंगे। लेबर रूम खुला रहेगा। डिलीवरी केस को छोड़कर कोई केस हेडिंल नहीं किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।