Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Alcohol Price in Haryana: हरियाणा में जाम छलकाना पड़ेगा महंगा, अब देशी- विदेशी और बीयर के लिए देने पड़ेंगे एक्स्ट्रा रुपये

हरियाणा में अब जाम छलकाना महंगा पड़ेगा। दरअसल प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू होने के कारण अब देशी-विदेशी और बीयर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। इसके चलते अब देशी शराब की बोतल पर पांच रुपये बीयर पर 20 रुपये अधिक चुकाने होंगे। वहीं अंग्रेजी शराब में पांच प्रतिशत अतिरिक्त राशि चुकानी होगी। दाम बढ़ने के बाद अब लोगों की जेब पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Wed, 12 Jun 2024 05:03 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा में जाम छलकाना पड़ेगा महंगा (सांकेतिक)।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू होने के कारण अब बुधवार से शराब और बीयर महंगी मिलेगी। देसी शराब की बोतल पर पांच और बीयर के लिए 20 रुपये अधिक चुकाने होंगे। इसी तरह अंग्रेजी व विदेशी शराब पर भी पहले के मुकाबले पांच प्रतिशत तक अतिरिक्त राशि चुकानी होगी। प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू हो रही है। पहली बार सरकार आयातित शराब को भी इसके दायरे में लाई है।

होटल संचालकों के दिया एक और विकल्प

होल सेल से जिस रेट पर ठेकेदार को विदेशी शराब मिलेगी, उस पर 20 प्रतिशत लाभ मानकर उस शराब की बिक्री होगी। वहीं, पहले होटलों में लाइसेंसी बार संचालकों को अपने आसपास के दो शराब ठेकों से शराब लेने का नियम था। इस बार सरकार ने पॉलिसी में बदलाव करते हुए होटल संचालकों को एक और विकल्प दिया है। आसपास के तीन ठेकों में से किसी से भी शराब खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ें: Haryana News: कांग्रेस नहीं चाहती गरीब फले फूलें..., प्लाट आवंटन मामले में पूर्व सीएम हुड्डा पर BJP ने बोला हमला

रिजर्व प्राइस के मुकाबले हुई सात प्रतिशत की बढ़ोतरी

ये भी शर्त रखी है कि तीनों ही शराब ठेके अलग-अलग लाइसेंस धारकों के होने चाहिए। इस बार आबकारी नीति में रिजर्व प्राइस के मुकाबले सात प्रतिशत तक बढ़ोतरी गई है, जबकि शराब के दाम कम बढ़ोतरी गई है। पहले प्रति पेटी 50 से 60 रुपये बढ़ाए जाते थे। इस बार 20 से 25 रुपये प्रति पेटी की बढ़ोतरी की गई है। एल-1 (अंग्रेजी होल सेल) और एल-13 (देशी शराब होल सेल) लाइसेंस फीस में बदलाव नहीं किया है। गांवों में शराब के ठेके फिरनी से 50 मीटर दूर खोले जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें: Panipat Factory Fire: पानीपत की कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद, कई कर्मचारियों के फंसे होने की खबर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें