Panchkoola News: ड्राइवर का फोन पर बात करना पड़ा भारी, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई स्कूल वैन; चार बच्चे घायल
पंचकूला के सेक्टर 25 में एक स्कूल वैन के पलटने की खबर सामने आई है। इस घटना के पीछे वैन के ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। मासूमों की जान जोखिम में डालकर स्कूल वैन का ड्राइवर गाड़ी चलाते समय कान में फोन लगाया हुआ था। वैन की स्पीड ज्यादा होने की वजह से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। सेक्टर 25 स्थित पुलिस चौकी के पास एक वैन पलट गई। इस वैन में भवन विद्यालय के चार विद्यार्थी थे। मिनी वैन डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें चार बच्चे घायल हो गए हैं।
इस घटना के तुरंत बाद डीसीपी हिमाद्रि कौशिक मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। सुबह के समय, भवन विद्यालय की मिनी वैन बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। अचानक वैन ने डिवाइडर से तीन बार टकराया और फिर पलट गई।
गाड़ी चलाते समय कान में मोबाइल लगाया था ड्राइवर
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वैन के ड्राइवर ने अपने कान में मोबाइल लगा रखा था, जिससे वह सड़क पर नियंत्रण नहीं रख सका और हादसा हुआ। हादसे के बाद, घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।एक बच्चे को ट्रैक्टर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य तीन बच्चों को ऊर्जा संस्थान में एडमिट किया गया है। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, सभी बच्चों को हल्की चोटें आई हैं और वे अब खतरे से बाहर हैं।
डीसीपी ने लिया जायजा
डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।डीसीपी ने वैन की सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने का आश्वासन भी दिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- किसानों को बॉर्डर पर रोकने वाले तीन IPS समेत छह को मिलेगा गैलेंट्री मेडल, पढ़ें कितने प्रकार के होते हैं वीरता पुरस्कार?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।