Move to Jagran APP

Haryana News: हरियाणा में 22 जनवरी को होगा ड्राई डे, सीएम मनोहर लाल ने दीपोत्सव मनाने का किया आह्वान

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण हरियाणा में 22 जनवरी को सभी शराब ठेका बंद रहेंगे। उस दिन को हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने ड्राई डे घोषित कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हर परिवार अपने-अपने घर में दीप उत्सव मनाए। साथ ही भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का स्कूलों में भी लाइव प्रसारण किया जाएगा।

By Anurag Aggarwa Edited By: Deepak SaxenaUpdated: Mon, 15 Jan 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा में 22 जनवरी को होगा ड्राई डे, सीएम मनोहर लाल ने दीपोत्सव मनाने का किया आह्वान (फाइल फोटो)।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों से 22 जनवरी को राज्य में दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को राज्य में सभी शराब की दुकानें बंद कर ड्राई डे रखने का फैसला लिया गया है। यह फैसला 22 जनवरी के धार्मिक महत्व को देखते हुए लिया गया है। इस दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

22 जनवरी को धार्मिक कार्य को देखते हुए ठेके रहेंगे बंद

मुख्यमंत्री ने सोमवार को पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 14 जनवरी से 22 जनवरी तक धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता कार्य का नेक अभियान चलेगा। इस अवधि में धार्मिक स्थानों पर पूजा पाठ और स्वच्छता गतिविधियां चलाना शामिल है। इस कार्य में सभी लोगों को बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जब यह बताया गया कि दैनिक जागरण समाचार पत्र की ओर से भी अपने सामाजिक सरोकारों के तहत लोगों को जागरूक करने हेतु ऐसा अभियान चलाया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोगों को इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: Jammu: किसानों को सोलर पंपसेट में मिल रही 80 फीसदी सब्सिडी, महज इतनी धनराशि में उठा पाएंगे लाभ

हर परिवार ले दीपोत्सव में भाग

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक परिवार को 22 जनवरी को घर पर 'दीपोत्सव' में भाग लेने का आह्वान किया। इसके अतिरिक्त, लोगों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जोड़ने की सुविधा के लिए शैक्षणिक संस्थानों और अन्य स्थानों पर लाइव प्रसारण की व्यवस्था करने पर भी विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को राज्य में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी।

राम मंदिर उद्घाटन राजनीतिक कार्यक्रम नहीं: CM

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। यह लोगों आस्था से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि जो लोग आस्था से दूर होने का फैसला करेंगे, उन्हें जनता दूर कर देगी। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती, मुख्य प्रशासक एचएसवीपी टीएल सत्यप्रकाश प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Jammu: अराजक तत्वों के खिलाफ डीजीपी स्वैन का कड़ा रुख, बोले- कठोर कार्रवाई के लिए रहें तैयार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।