दुष्यंत चौटाला ने शराब मामले में गिरफ्तार सतविंद्र राणा पर दिखाए कड़े तेवर, कहा- दोषी हुए ताे कड़ा action
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार पूर्व विधायक सतविंद्र राणा पर कड़ा रूख दिखाया। उन्होंने कहा कि राणा दोषी हए तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Fri, 15 May 2020 09:41 PM (IST)
चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा के डिप्टी सीएम एवं आबकारी व कराधान मंत्री दुष्यंत चौटाला ने लॉकडाउन के दौरान बिकी अवैध शराब पर कड़े तेवर दिखाए हैं। दुष्यंत ने शराब मामले में गिरफ्तार अपनी पार्टी जजपा नेता व पूर्व विधायक सतविंद्र राणा के प्रति भी कड़ा रुख दिखाया है। उन्होंने कहा कि राणा यदि दोषी हुए तो किसी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अपने चाचा इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला पर भी खुलकर हमले किए। दुष्यंत ने कहा कि मुझ पर गलत कार्यों में लगे लोगों को शह देने के आरोप लगाए जाते हैं। उन्हेंं याद होना चाहिए कि शराब तस्करी रोकने के लिए कड़ा कानून मैंने ही बनाया है। मैं स्वयं इस कानून को कैसे तोड़ सकता हूं।
ककहा- शराब पर कड़ा कानून मैंने बनाया, मैं खुद कैसे तोड़ सकता हूंचंडीगढ़ में मीडिया से मुखातिब हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सतविंद्र राणा के प्रति भी कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि यदि वह दोषी हुए तो उनके खिलाफ एक्शन लेंगे। दुष्यंत ने कहा कि दोष साबित हुए बगैर सतविंद्र को अपराधी नहीं कहा जा सकता। उन्होंने खुद अपने गोदाम से शराब चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा रखी है। उन्हेंं पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। यदि एफआइआर और चार्जशीट से ही कोई अपराधी घोषित हो जाता है तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अभय सिंह चौटाला के विरुद्ध न जाने कितने मुकदमे दर्ज हैं।
पूर्व विधायक सतविंद्र राणा पर कड़े दिखे दुष्यंत, कहां दोषी साबित हुए तो करेंगे कार्रवाई दुष्यंत चौटाला ने इस बात से इन्कार किया कि सतविंद्र राणा की मदद करने के लिए उन्होंने किसी पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी को फोन किए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सतविंद्र ने उनसे इस मामले में न तो कोई मदद मांगी और न ही उन्हेंं उनके किसी केस का पता है। सतविंद्र को जब पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया तो मैंने डीजीपी से बात कर पूरे मामले को समझने की जरूर कोशिश की। अब जब तक कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती और सतविंद्र मुझसे मुलाकात कर सारी जानकारी नहीं देते, तब तक उनके विरुद्ध किसी तरह की कार्रवाई का कोई मतलब नहीं बनता।
पूर्व विधायक सतविंद्र राणा के लिए कभी किसी से कोई सिफारिश नहीं कीअगर एफआइआर दर्ज होने से कोई अपराधी हो जाता है तो हुड्डा और अभय पर कई मुकदमे दर्ज दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारी नीयत और मंशा पूरी तरह से साफ है। हमारी सरकार ने जिस तरह की आबकारी पालिसी बनाई, वैसी किसी दूसरे राज्य की नहीं है। इस पालिसी में शराब की तस्करी और टैक्स की चोरी करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है।
एक सवाल के जवाब में दुष्यंत ने कहा लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके बंद होने की वजह से अवैध तौर पर शराब बिकी। अगर शराब के ठेके खुले रहते तो अवैध बिक्री नही होती और घोटाले नहीं होते, लेकिन एसइटी इस बारे में तह तक जाने की कोशिश कर रही है।डिप्टी सीएम ने कहा कि हमने एसइटी को गंभीरता से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। एसइटी की रिपोर्ट का इंतजार है। इस रिपोर्ट में चाहे कोई भी और कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, उसके विरुद्ध कार्रवाई करने से सरकार नहीं हिचकेगी। दुष्यंत ने पूर्व विधायक सतविंद्र राणा की गिरफ्तारी से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि आबकारी विभाग ने 2016 में एक गोदाम सील किया।
उन्होंने कहा कि इस गोदाम में हर्बल ब्रांड की शराब थी। इस लेबल को बेचने की अनुमति हरियाणा में नहीं थी। फिर 2016 में ही मार्च में गोदाम में चोरी हो गई। शराब चोरी की रिपोर्ट राणा ने लिखवाई। यह लॉकडाउन से पहले की बात है। इस मामले में कोई ईश्वर सिंह नाम का व्यक्ति पकड़ा जाता है और उसके कहने पर पुलिस पूर्व विधायक को हिरासत में पूछताछ के लिए लेती है। जब वह वापस लौटेंगे तो सारी बात बताएंगे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जहां भी मेरा या मेरे संगठन का नाम आता है, विपक्ष के लोगों को टारगेट करने का मौका मिल जाता है। हर पार्टी का कोई न कोई व्यक्ति चार्जशीट व एफआइआर दर्ज है। हम अपनी मुहिम पर बिना किसी स्वार्थ के आगे बढ़ रहे हैं। हमने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि एक अप्रैल के बाद शराब चोरी या तस्करी के मामले में नए एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।