Move to Jagran APP

Haryana News: विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने के विवाद में दुष्यंत चौटाला की एंट्री, राष्ट्रपति और PM से कर दी ये अपील

अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को राज्यसभा भेजने के विवाद में दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने एंट्री मार दी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि विनेश फोगाट को क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की तरह राज्यसभा में मनोनीत किया जाना चाहिए। वहीं इससे पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने भी बीजेपी पर विनेश फोगाट का राज्यसभा भेजने की बात कही है।

By Anurag Aggarwa Edited By: Deepak Saxena Updated: Sun, 11 Aug 2024 09:36 PM (IST)
Hero Image
विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने के विवाद में दुष्यंत चौटाला की एंट्री (फाइल फोटो)।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने के विवाद में मजबूत एंट्री मारी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा भाजपा पर विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने का दबाव बनाने के बाद अब दुष्यंत चौटाला ने इस मांग को मजबूती से उठाया है।

दुष्यंत ने रविवार को एक्स हैंडिल पर पोस्ट करते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि विनेश फोगाट को राज्यसभा में मनोनीत किया जाए।

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की तरह विनेश को राज्यसभा में किया जाए मनोनीत

दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि राज्यसभा में चार मनोनीत सदस्यों की सीट खाली है। इन चारों सीटों पर राष्ट्रपति द्वारा चार सदस्यों की नियुक्तियां मनोनयन के माध्यम से की जानी हैं। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की तरह विनेश फोगाट को भी राज्यसभा में मनोनीत किया जाना चाहिए।

विनेश (Vinesh Phogat) के रूप में युवाओं, महिलाओं और खिलाड़ियों की एक मजबूत आवाज संसद में पहुंचेगी। दुष्यंत ने कहा कि राज्यसभा में मनोनीत होना ही विनेश का असली सम्मान होगा। विनेश इसी 25 अगस्त को मनोनयन की सभी योग्यताएं पूरी कर लेंगी।

ये भी पढ़ें: Haryana News: संगठन मजबूत करने में जुटी JJP, 73 हलका प्रभारी और हलका अध्यक्ष किए घोषित

हुड्डा बोले- अगर विधायकों की संख्या पर्याप्त होती तो विनेश को भेजते राज्यसभा

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कहा था कि कांग्रेस के पास विधायकों का संख्या बल कम है। यदि यह संख्या बल पर्याप्त होता तो वे कांग्रेस पार्टी की तरफ से विनेश को राज्यसभा में भेजते। हुड्डा के इस बयान के बाद विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने अपनी बेटी बबीता फोगाट का जिक्र करते हुए कहा था कि उसे डीएसपी बनाने में हुड्डा ने अपनी सरकार में कोई रुचि नहीं दिखाई थी और गीता को अदालत के जरिये डीएसपी की नौकरी मिली थी।

विधानसभा चुनाव में लड़ाने पर क्या बोली बीजेपी

हुड्डा के विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने के प्रस्ताव के बाद जजपा नेता दुष्यंत चौटाला व इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने उन पर कई कड़े राजनीतिक वार किए थे, लेकिन बाद में दोनों ने भाजपा पर विनेश को राज्यसभा में भेजने का दबाव बढ़ा दिया था। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली को भी कहना पड़ा था कि यदि विनेश विधानसभा अथवा कोई दूसरा चुनाव लड़ना चाहेगी तो पार्टी उस पर विचार करेगी।

ये भी पढ़ें: Haryana News: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, अब 15 दिनों के भीतर मिलेंगे नये कनेक्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।