Move to Jagran APP

दुष्यंत राजस्थान के सीकर में करेंगे 'किसान विजय सम्मान दिवस' रैली, परदादा ताऊ देवी लाल को देंगे श्रद्धांजलि

Dushyant Chautala In Sikar ताऊ देवीलाल के जयंती समारोह की तैयारियों के लिए दुष्यंत चौटाला बुधवार को सीकर के दौरे पर गए। वहां उन्होंने किसान नौजवान सभा को संबोधित किया और विभिन्न पार्टियों के दर्जनों नेता अपने-अपने दल छोड़कर जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान की अगली विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से ही खुलेगा।

By Anurag AggarwaEdited By: Rajat MouryaUpdated: Wed, 06 Sep 2023 10:33 PM (IST)
Hero Image
दुष्यंत राजस्थान के सीकर में करेंगे 'किसान विजय सम्मान दिवस' रैली
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Dushyant Chautala Rally In Sikar देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल के पोते अभय सिंह चौटाला जहां हरियाणा के कैथल में उनका सम्मान दिवस समारोह मना रहे हैं, वहीं परपौत्र दुष्यंत चौटाला राजस्थान के सीकर में 25 सितंबर को 'किसान विजय सम्मान दिवस' मनाकर अपने परदादा को श्रद्धांजलि देंगे। जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहली बार राजस्थान में चौधरी देवीलाल की जयंती मनाने जा रहे हैं। दुष्यंत ने दावा किया कि यह कार्यक्रम किसान, जवान, महिलाओं के सम्मान को समर्पित होगा।

ताऊ देवीलाल के जयंती (Tau Devi Lal Birth Anniversary) समारोह की तैयारियों के लिए दुष्यंत चौटाला बुधवार को सीकर के दौरे पर गए। वहां उन्होंने 'किसान नौजवान सभा' को संबोधित किया और विभिन्न पार्टियों के दर्जनों नेता अपने-अपने दल छोड़कर जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए। दुष्यंत ने हिसार में 10 सितंबर को जननायक जनता पार्टी की राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई है, जिसमें सीकर में ताऊ देवीलाल के जयंती समारोह तथा लोकसभा स्तर पर की जा रही रैलियों को लेकर चर्चा होगी।

जेजेपी (JJP) अभी तक सोनीपत लोकसभा क्षेत्र की रैली जुलाना में और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की रैली पृथला के मोहना गांव में कर चुकी है। लोकसभा स्तर की अगली रैली दादरी में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा की 17 सितंबर को होगी। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि जिस प्रकार राजस्थान में जेजेपी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है, उससे साफ है कि राजस्थान की अगली विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से ही खुलेगा।

ये भी पढ़ें- One Nation-One Election के पक्ष में डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला, कहा- केंद्र में बहुमत से फिर बनेगी मोदी सरकार

दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर ली चुटकी

उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि अभी साल 2023 है और कांग्रेस सात साल बाद का टारगेट लेकर चल रही है, इसका मतलब हाल के चुनावों में कांग्रेस अभी से हार मान के बैठी है तभी मिशन-2030 का जिक्र करती है। दुष्यंत ने राजस्थान (Rajasthan) की कांग्रेस सरकार के कार्यों पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता इतना परेशान हो गई है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस के वर्तमान मंत्री और विधायकों में से एक भी चुनाव जीत कर विधानसभा नहीं पहुंच पाएगा।

'गहलोत सरकार के कारनामे लाल डायरी में बंद हैं'

डिप्टी सीएम ने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के कारनामे लाल डायरी में बंद हैं और अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस की कारगुजारियों का ब्याज समेत हिसाब चुकता करेगी। नौकरियों में भेदभाव किया जा रहा है और पेपर लीक के मामले में राजस्थान की कंट्रोवर्सी पूरे देश में चर्चा बनी हुई है। जब पिछले दिनों इनसो के विद्यार्थियों ने छात्रों के हितों की आवाज उठाई तो छात्रों से गहलोत सरकार डर गई और उनको गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने माइनिंग विभाग में फैले भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान के एक संत ने अवैध माइनिंग के विरोध में कई महीनों तक अपनी अंतिम सांस तक सत्याग्रह किया।

'जेजेपी का मजबूती से साथ दें'

दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान के लोगों को आह्वान किया कि वे जेजेपी का मजबूती से साथ दें तो यहां भी हरियाणा के भांति राजस्थान की धरती पर लगी प्राइवेट फैक्ट्रियों में राजस्थान के युवाओं को नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण और महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी। हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की फसल खराब होने पर दिए जाने वाला मुआवजा, सब्जियों के लिए भावांतर भरपाई और बुढ़ापा पेंशन 2750 रुपए देने जैसी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि राजस्थान में भी सत्ता में आए तो ये सब सुविधाएं यहां भी लागू की जाएंगी।

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा में गूंजा Sunny Deol का फेमस 'तारीख पे तारीख' डायलॉग, दुष्यंत चौटाला ने जताई आपत्ति

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।