Haryana News: वैट घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, हरियाणा में 14 जगहों पर छापेमारी जारी
हरियाणा में ईडी (Enforcement Directorate) ने वैट घोटाला मामले (VAT Scam Case) में बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 स्थानों पर छापेमारी की है। ईडी के चंडीगढ़ जोनल कार्यालय (Chandigarh Zonal Office) द्वारा ये तलाशी अभियान चलाया गया है। हरियाणा सरकार के तीन सिविल सेवा अधिकारी और कुछ अन्य निजी व्यक्ति के नाम शामिल हैं जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 स्थानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी वैट घोटाले के सिलसिले की गई है।
छापेमारी की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि इन स्थानों में हरियाणा सरकार के तीन हरियाणा सिविल सेवा अधिकारी और कुछ अन्य निजी व्यक्ति शामिल हैं। ईडी के चंडीगढ़ जोनल कार्यालय द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Haryana News: सीएम सिटी करनाल में पेयजल व्यवस्था की हालत बदतर, नल से घर पर पानी की जगह आ रही बीमारियां
ये भी पढ़ें: Haryana Politics: भाजपा को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, इन चेहरों पर चल रही चर्चा; सीएम नायब सैनी ने की बैठक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।