Move to Jagran APP

अकेले रह रहे 75 साल के बुजुर्ग ने फेसबुक पर लिखा- मेरा बर्थडे है, Cake संग पहुंची पुलिस तो रो पड़े

पंचकूला के एक बुजुर्ग ने फेसबुक पर लिखा कि आज मेरा जन्‍मदिन है। इसके बाद पुलिस केक और उपहार लेकर पहुंची। इस पर बुजुर्ग की आंखें झलक उठीं। वीडियो देखकर सीएम मनोहरलाल भी भावुक हो गए!

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Wed, 29 Apr 2020 07:31 AM (IST)
अकेले रह रहे 75 साल के बुजुर्ग ने फेसबुक पर लिखा- मेरा बर्थडे है, Cake संग पहुंची पुलिस तो रो पड़े
पंचकूला, [राजेश मलकानियां]। पुलिस ने अपनी संवेदनाशीलता से यहां घर में अकेले रह रहे एक बुजुर्ग का दिल जीत लिया और इससे उसने हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल काे भी गद् गद् कर दिया। पिछले काफी समय से सेक्टर-7 में अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिक करण पुरी ने फेसबुक पर लिखाकि आज मेरा जन्‍मदिन और घर में अकेला हूं। यह संदेश पंचकूला पुलिस तक पहुंचा तो कई पुलिसकर्मी उनके घर केेक (cake) और उपहार लेकर पहुंच गई। इस पर बुजुर्ग भावुक हो गए। पुलिस कमिश्नर ने अपनी वेबसाइट पर यह केक काटने का वीडियो पोस्ट किया तो हरियाणा के सीएम मनोहर लाल भी भावुक हो गए और उन्होंने करण पुरी को जन्मदिन की बधाई दी।

बुजुर्ग बोले- मैं 75 साल का हूं, अकेला हूं लिख लो तो पुलिस ने कहा हैप्पी बर्थडे टू यू

मंगलवार को फेसबुक पर बुजुर्ग करणपुरी ने सुबह लिखा था- आज मेरा जन्‍मदिन है और घर में अकेला हूं।' बाद में पुलिस टीम उनके घर के गेट पहुंची। पुलिस टीम को गेट पर खड़ी देख को वह बाहर आए और कहा 'मेरा नाम करणपुरी है, मैं अकेला रहता हूं, सीनियर सिटीजन हूं। लिया लो।' इस पर टीम में शामिल महिला पुलिस कर्मी ने कहा- हैप्पी बर्थडे टू यू। यह बात सुनते ही उनके आंखों से आंसू आ गए। बुजुर्ग ने पूछा तुम्हें कैसे पता लगा, लेकिन पुलिसकर्मी ने गेट पर ही उनके लिए केक आगे कर दिया। पुलिसकर्मियों ने उनको उपहार भी दिए।

 दरअसल सेक्टर 7 में करणपुरी अकेले रहते हैं और उनके बेटे विदेश में हैं। आस्ट्रेलिया में रह रहे बुजुर्ग के बेटे ने पंचकूला पुलिस को पिता का फेसबुक संदेश फारवर्ड किया और ट्वीअ किया कि उसके पिता अकेले रह रहे हैं। इस पर पंचकूला के पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने तुरंत बेहद संवेदनशीलता दिखाई और बुजुर्ग का जन्मदिन मनाने की व्यवस्था करवाई।

पुलिस कमिश्‍नर सौरभ सिंह ने महिला पुलिस थाना प्रभारी नेहा चौहान से कहा कि वह केक लेकर करणपुरी के निवास पर जाए। पुलिस घर के गेट पर पहुंची, तो करणपुरी बाहर आए और अपने अकेले रहने के बारे में बताया। नेहा चौहान ने करणपुरी को बर्थडे टोपी दी। भावुक करनपुरी ने उसे पहना। पुलिस टीम ने घर के गेट पर ही बुजुर्ग से जन्‍मदिन केक (Birthday cake) कटवाया और उनको उपहार दिए। बुजुर्ग ने पुलिस टीम को बार-बार धन्‍यवाद दिया।

सीएम ने भी वीडिया रिट्वीट किया, लिखा- मैं भी भावुक हो गया

पुलिस कमिश्‍नर ने अपनी वेबसाइट पर केक काटने की वीडियो पोस्ट की, तो हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी उसे देखकर भावुक हो गए और उन्होंने ट्वीट कर करन पुरी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्‍होंने पंचकूला पुलिस की भी प्रशंसा भी की है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट में लिखा, केक भिजवाने और करणपुरी के भावुक होकर रोने की इस पोस्ट को देखकर मैं भी भावुक हूं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ट्विटर व फेसबुक पेज पर शेयर की गई इस वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं व शेयर कर रहे हैं सोशल मीडिया पर लोग पंचकूला पुलिस की इस संवेदनशीलता की प्रशंसा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 66 साल पूर्व नंगल बना था भारत-चीन में 'पंचशील समझौता' का गवाह, मिले थे नेहरू व चाऊ


यह भी पढ़ें: आर्थिक संकट से निपटने को बड़ा कदम: हरियाणा में एक साल तक नई भर्ती पर रोक, कर्मचारियों की एलटीसी बंद

यह भी पढ़ें: अनिल विज ने कहा- दिल्‍ली के कर्मचारी हरियाणा में बने कोरोना वाहक, केजरी इस पर रोक लगाएं


यह भी पढ़ें: महिला IAS मामले में केंद्रीय मंत्री गुर्जर का बड़ा बयान, कहा- 'रानी बिटिया' संग नहीं होने देंगे नाइंसाफी


पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।