Move to Jagran APP

Vidhan Sabha Chunav से पहले हरियाणा में बड़ा फेरबदल, चुनाव आयोग ने अधिकारियों के तबादले के लिए जारी किया निर्देश

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Vidhan Sabha Election 2024) को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत 20 अगस्त से पहले प्रदेश में तीन या उससे अधिक साल से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों व कर्मचारियों का तुरंत प्रभाव से ट्रांसफर कर आयोग को रिपोर्ट सौंपना है। तबादलों की समीक्षा रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग तैयार करेगा।

By Nitish Kumar Kushwaha Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Thu, 01 Aug 2024 04:01 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश (जागरण फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके मद्देनजर तीन साल से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों व कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से बदलने के निर्देश जारी किए गए हैं।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गुरुवार को हरियाणा के मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी विभाग निदेशकों तथा अतिरिक्त मुख्य सचिवों से रिपोर्ट मांग ली है।

20 अगस्त तक आयोग ने मांगे तबादले के रिपोर्ट

हरियाणा में इसी साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। तीन नवंबर तक नई सरकार का गठन प्रस्तावित है। ऐसे में सितंबर में किसी भी समय राज्य में चुनाव को लेकर आचार संहिता लग सकती है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव से कहा है कि 20 अगस्त तक सभी तबादले कर रिपोर्ट आयोग को भेजी जाए।

आयोग के अनुसार हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल तीन नवंबर तक है। प्रदेश में इससे पहले-पहले चुनाव प्रक्रिया संपन्न होनी है, जिसके चलते चुनाव कार्य से जुड़े अफसरों को उनके गृह जिले में तैनात नहीं किया जाएगा।

इन अधिकारियों पर लागू होगा नियम

पिछले चार सालों के दौरान कोई अधिकारी 31 अक्टूबर तक तीन साल का कार्यकाल एक स्थान पर पूरा कर रहा है तो उसे भी बदला जाएगा। पुलिस विभाग में एसआई व उससे ऊपरी रैंक के अधिकारियों पर भी यह नियम लागू होगा।

आयोग ने साफ किया कि अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कोई मामला अदालत में लंबित है तो उसे भी चुनावी डयूटी का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। इस तरह के अधिकारियों की तैनाती के संबंध में अंतिम निर्णय निर्वाचन आयोग द्वारा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 'भाजपा ने मनोहर लाल को बनाया अग्निवीर, नायब सिंह को सत्ता से बाहर करेगी जनता'; जींद में संजय सिंह ने बोला हमला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।