इस कारण से हरियाणा पुलिस अब हर 15 दिन में आएगी आपके घर, मनोहर सरकार ने साढ़े बारह हजार पुलिस कर्मियों की लगाई ड्यूटी
हरियाणा में 80 साल से ज्यादा आयु के बुजुर्गों का हालचाल अब पुलिस (Haryana Police) पूछने के लिए उनके घर जाएगी। इसके लिए मनोहर सरकार ने 12 हजार 421 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। ये पुलिस कर्मी हर 15 दिन में बुजुर्गों के घर जाकर उनका हालचाल जानेंगे। 80 साल से ज्यादा आयु के तीन लाख 30 हजार से अधिक बुजुर्ग हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए संचालित ‘प्रहरी’ योजना के तहत 12 हजार 421 पुलिस (Haryana Police) कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई (Manohar Lal) गई है। सिपाही से लेकर उप निरीक्षक, गृह रक्षी (होम गार्ड) और विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को प्रहरी और सहायक प्रहरी बनाया गया है। जो हर 15 दिन में बुजुर्गों के घर जाकर उनका हाल पूछेंगे।
प्रदेश में तीन लाख 30 हजार से अधिक बुजुर्ग
प्रदेश (Haryana News) में 80 वर्ष से अधिक आयु के तीन लाख 30 हजार से अधिक बुजुर्ग हैं। इनमें से 3600 बुजुर्ग तो ऐसे हैं जो अकेले रह रहे हैं। ‘प्रहरी’ योजना के तहत इन बुजुर्गों की कुशल क्षेम जानने के लिए सरकारी कर्मचारी उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे। यदि किसी बुजुर्ग को चिकित्सा सहायता, संपत्ति की सुरक्षा अथवा किसी अन्य मदद की जरूरत होगी तो संबंधित सरकारी विभाग के माध्यम से उसकी मदद की जाएगी।
‘वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम’ योजना के तहत बुजुर्गों की सेवा
यदि कोई सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी भी प्रहरी योजना (Sentinel Scheme) से जुड़ना चाहता है तो वह डायल 112 पर कॉल करके जुड़ सकता है। वहीं, अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल ‘वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम’ योजना के तहत सेवा आश्रमों में की जाएगी। रेवाड़ी में एक ऐसा आश्रम खोला जा चुका है और एक अन्य करनाल में निर्माणाधीन है।यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today : झमाझम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, 11 जिले ज्यादा प्रभावित; आज कैसा रहेगा मौसम
कई जिलों में चलाए जा रहे हैं 'ओल्ड एज होम'
इसके अलावा 14 जिलों में इनके लिए भूमि की पहचान कर ली गई है। इनमें गरीब बुजुर्गों को मुफ्त में रहने, खाने-पीने सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी, जबकि संपन्न बुजुर्गों को इसके लिए मामूली शुल्क का भुगतान करना होगा। वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए वर्तमान में रेड क्रास सोसायटी द्वारा पानीपत, अंबाला और पंचकूला में ओल्ड एज होम चलाए जा रहे हैं।पंचकूला में ही श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा भी ओल्ड एज होम चलाया जा रहा है। इसके अलावा 13 जिलों भिवानी, गुरुग्राम, हिसार, जींद, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, पंचकूला, रोहतक, रेवाड़ी, सिरसा, यमुनानगर, झज्जर और बहादुरगढ़ में 14 डे केयर सेंटर कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें: Haryana: परीक्षा शुरू होने के महज 15 मिनट में इंटरनेट पर वायरल हुआ हिंदी का प्रश्नपत्र, फिर विभाग ने लिया ये एक्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।