Farmers Protest: हरियाणा के अफसरों को वीरता पुरस्कार देने पर गृह मंत्रालय का सवाल, 'फोर्स का जिक्र क्यों नहीं'
शंभू बॉर्डर पर मुस्तैदी के साथ बेहतरीन काम करने पर हरियाणा सरकार (Haryana News) ने कुछ अफसरों को वीरता पुरस्कार के लिए चिन्हित किया था। इस बाबत अब गृह मंत्रालय ने पूछा कि ऑपरेशन में फोर्स का जिक्र क्यों नहीं है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन में पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी शामिल थे। ऐसे में उनका जिक्र क्यों नहीं है।
दीपक बहल, अंबाला। हरियाणा-पंजाब सीमा पर शंभू बॉर्डर पर बेहतरीन कार्य के कारण हरियाणा पुलिस के तीन आइपीएस और दो एचसीएस अधिकारियों को गैलेंट्री मेडल के मामले में गृह मंत्रालय ने राज्य के गृह विभाग को चिट्ठी लिख पूछा है कि ज्वाइंट ऑपरेशन में पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी भी कार्यरत हैं, लेकिन उनका जिक्र इस प्रस्ताव में नहीं दिया गया।
हरियाणा पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ), बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आइटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) पिछले पांच माह से तैनात हैं।
दरअसल स्वतंत्रता दिवस को लेकर गृह मंत्रालय ने अलग-अलग राज्य के अधिकारियों को सम्मानित करने को लेकर बैठकें चल रहीं हैं।
इन बैठकों में से जब हरियाणा का नंबर आएगा तो इसी प्रस्ताव पर ही चर्चा होनी है। यही कारण है कि गृह मंत्रालय ने गृह विभाग को पत्र लिखकर पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा अन्य बिंदुओं पर जवाब मांगा है।यह भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा न्यायिक सेवा के 28 अधिकारी बने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पंजाब एंड हरियाणा HC ने जारी किया आदेश
अधिकारियों के अलावा आंदोलनकारियों पर कितने केस दर्ज हुए, इनका स्टेटस क्या है, इस पर भी जवाब मांगा है। अब गृह विभाग अपना जवाब गृह मंत्रालय को भेजेगा, जिसके बाद गैलेंट्री अवॉर्ड पर फैसला लिया जा सकेगा।बता दें कि दिल्ली कूच के एलान के बाद हरियाणा पुलिस अलर्ट हो गई थी। किसान दिल्ली की ओर आगे न बढ़ जाएं और सुरक्षा की दृष्टि से आठ लेयर की सुरक्षा दीवार बना दी गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।