Move to Jagran APP

Haryana Group D Exam: महिला अभ्यर्थियों के साथ एक सदस्य को भी मिलेगी मुफ्त बस यात्रा, बनाए गए हेल्प डेस्क

हरियाणा सरकार ने ग्रुप डी परीक्षा (Haryana Group D Exam) अभ्यर्थियों के लिए बस सेवाएं फ्री कर दी हैं। वहीं महिलाओं के साथ परिवार के एक सदस्य को भी मुफ्त बस यात्रा मिलेगी। सभी बस अड्डों पर पांच और उपकेंद्रों पर दो बसें रिजर्व रखी जाएंगी जिससे किसी भी बस में खराबी होने पर इन्हें उस जगह पर भेजा जा सके।

By Sudhir TanwarEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Thu, 19 Oct 2023 07:33 PM (IST)
Hero Image
ग्रुप डी परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों के साथ एक सदस्य को भी मिलेगी मुफ्त बस यात्रा।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में ग्रुप डी पदों की सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लिए महिला अभ्यर्थियों के साथ परिवार के एक सदस्य को भी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। सभी बस अड्डों पर पांच बसें और उपकेंद्रों पर दो बसें रिजर्व रखी जाएंगी जिससे किसी बस में खराबी पर इन्हें भेजा जा सके।

21 और 22 अक्टूबर को मिलेगी अभ्यर्थियों को फ्री बस सुविधा

परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने बताया कि 21 और 22 अक्टूबर को होने वाले परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को मुफ्त बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। अभ्यर्थियों को उनके संबंधित परीक्षा केंद्र के जिला स्तर या उपमंडल स्तर के नजदीकी बस स्टैंड पर सुबह के सत्र में 7.30 बजे और शाम के सत्र में 12 बजे तक पहुंचना होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्ति के उपरांत 11.45 व 16.45 के बाद वापस लेकर आना होगा।

ये भी पढ़ें: Sirsa News: टॉयलेट का बहाना बनाकर चोर ने रुकवाई गाड़ी, फिर दिया ऐसे चकमा मुंह ताकती रही पुलिस

बस स्टैंड और उपकेंद्रों पर बनाए गए हेल्प डेस्क

उन्होंने बताया कि शनिवार को छह लाख 87 हजार 575 व रविवार को छह लाख 87 हजार 576 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी बस स्टैंड व उप-केंद्रों पर हेल्प डेस्क बनाया गया है। इन पर जाकर कोई भी अभ्यर्थी सूचना प्राप्त कर सकता है।

ये भी पढ़ें: Fatehabad News: दो सगी बहनों ने नहर में कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में टीचर्स के नाम शामिल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।