Move to Jagran APP

Chandigarh News: हरियाणा के सभी जिलों में तैनात होंगे फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, अपराधिक केसों के खुलासों में नहीं लगेगा समय

हरियाणा में अब अपराधों की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस को अब काफी मदद मिलेगी। अपराधिक घटनाओं की जांच के लिए हर जिले में फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए रिफ्रेशर कोर्स भी होगा। वहीं मोबाइल फॉरेंसिक यूनिटों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इन एक्सपर्ट को प्रत्येक जिले में एसपी कार्यालयों के साथ जोड़ा जाएगा।

By Anurag AggarwaEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Mon, 27 Nov 2023 06:07 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा के सभी जिलों में तैनात होंगे फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में होने वाली अपराधिक घटनाओं की जांच में फिंगर प्रिंट के महत्व को देखते हुए जल्दी ही स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के माध्यम से जिलों में फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों को तैनात किया जाएगा। प्रदेश में फिंगर प्रिंट यूनिट पहले से चल रही है। नए तैनात होने वाले फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों को प्रत्येक जिले में एसपी कार्यालयों के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा मोबाइल फॉरेंसिक यूनिटों की संख्या भी प्रदेश में बढ़ाई जाएगी।

क्राइम सीन पर वेरिफिकेशन में मिलेगी आसानी

हरियाणा के गृह विभाग द्वारा तैयार योजना के अनुसार इस फैसले से फिंगर प्रिंट एनालिसिस (विश्लेषण) करने में मदद मिलेगी, साथ ही क्राइम सीन पर मौका प्रिंट के संग्रह और उसके वेरिफिकेशन में काफी आसानी होगी। इस पहल से मामलों को सुलझाने में भी पुलिस को काफी मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Yamunanagar News: चीन में निमोनिया को लेकर अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, ग्राउंड रिपोर्टिंग में दिखीं अस्पताल में कई खामियां

फॉरेंसिक साइंस के जरिए क्राइम सुलझाने में लगेगी मदद

गृह विभाग द्वारा जिलों में फिंगर प्रिंट यूनिट की तैनाती के साथ ही स्टेट क्राइम ब्रांच ने पुलिस कर्मियों के लिए रिफ्रेशर कोर्स तैयार किया है। इसके जरिए अंगुलियों के निशान उठाने और उनका विश्लेषण करने में उनके कौशल को सुधारने की पहल होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए रिफ्रेशर कोर्स को डिजाइन किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि फॉरेंसिक साइंस के जरिए क्राइम केस को सुलझाने में काफी मदद मिलती है।

ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा कांग्रेस ने वाहन कबाड़ नीति में सरकार पर लगाए विसंगतियों के आरोप, कहा- 'बढ़ाई जाए स्क्रैप की समयसीमा'

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें