Lok Sabha Election 2024: 'चुनाव में होगा कांग्रेस और भाजपा में मुकाबला, बाकी दल...', पूर्व सीएम हुड्डा ने बताया चुनावी रुख
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा की सभी पार्टियों ने तैयारियां जोरों से शुरू कर दी हैं। वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला होगा बाकी दल वोट काटने का काम करेगी। इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जननायक जनता पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि गठबंधन टूटने का भी समझौता हुआ था।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला होगा। बाकी जितने भी दल चुनाव लड़ेंगे, वह सब एक दूसरे के वोट काटने का काम करेंगे। हुड्डा ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा-जेजेपी का गठबंधन तोड़ने का नाटक रचा गया है।
देश के इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ कि सरकार के खिलाफ विश्वासमत से पहले कोई पार्टी अपने विधायकों को विधानसभा से गैर हाजिर होने के लिए कहे, लेकिन जेजेपी ने ऐसा किया। इसका मतलब साफ है कि जेजेपी अब जनता के बीच एक्सपोज हो चुकी है।
लोग सरकार बदलने का बना चुके मन- हुड्डा
मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा ने अपना मुख्यमंत्री बदल दिया है, लेकिन चेहरे बदलने से कुछ नहीं होता। लोग सरकार को बदलने का मन बना चुके हैं। प्रदेश की जनता यह अच्छी तरह से जानती है कि साढ़े चार साल में भाजपा व जेजेपी ने हरियाणा को गर्त में पहुंचाने का काम किया है। कांग्रेस इस सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी। इससे पहले भाजपा व जेजेपी के बीच गठबंधन तोड़ने का समझौता हो चुका था।जेजेपी ने अपने विधायकों के लिए जारी किया व्हिप- हुड्डा
यह गठबंधन टूटने के बाद भी जेजेपी ने अपनी पार्टी के विधायकों के लिए व्हिप जारी किया कि वे विधानसभा में कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास मत पर वोटिंग के दौरान गैर हाजिर रहें। ऐसा हमने आज तक कहीं होते नहीं देखा। यह भाजपा व जेजेपी की गठबंधन टूटने के बाद भी मिलीभगत का बहुत बड़ा उदाहरण है।भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विधानसभा में भाजपा की सरकार गिर सकती थी। जेजेपी और भाजपा के कई विधायक सरकार से नाराज बैठे हैं। लेकिन जेजेपी ने प्रदेश की जनता के साथ भाजपा के साथ सरकार बनाकर भी विश्वासघात किया था और कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करने पर भी धोखा किया है।
ये भी पढ़ें: Haryana Sports Associations: खेल संघों पर अब सरकार का पहरा, बिना मान्यता के लगेगा जुर्माना; मनमानी पर लगेगी लगाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।