Haryana: हरियाणा सरकार पर भूपेंद्र हुड्डा ने जमकर साधा निशाना, कहा- FPO के नाम पर लूटा किसानों का करोड़ों रुपया
हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गठबंधन की इस सरकार में किसानों के साथ फसल खरीद फसल बीमा मुआवजा और एफपीओ में घोटाले हुए हैं। ड्रिप सिंचाई पर सरकार की तरफ से मिलने वाली 85% सब्सिडी भी किसानों को देने की बजाय घोटालेबाजों ने डकार ली।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार घोटालेबाजों के संरक्षक की तरह काम कर रही है। किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) और फसल बीमा योजनाओं के नाम पर किसानों से धोखा कर बड़े घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है।
एफपीओ के नाम पर किसानों के साथ हुआ सैकड़ों करोड़ का घोटाला इसका ताजा उदाहरण है। हुड्डा ने कहा कि पहले धान व बाजार खरीद, फिर फसल बीमा और मुआवजे के नाम पर किसानों से सैकड़ों करोड़ की लूट हुई। अब सरकार के एक और घोटाले का खुलासा हुआ है। किसानों के करोड़ों रुपये हड़पने के लिए फर्जी किसानों के नाम पर फर्जी एफपीओ बनाए गए हैं।
किसानों की सब्सिडी गई घोटालेबाजों की जेब में
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने चंडीगढ़ में बयान जारी कर कहा कि जिन रुपयों का इस्तेमाल किसानों के उत्थान के लिए होना चाहिए था, वह सीधे घोटालेबाजों की जेब में गया। ड्रिप सिंचाई पर सरकार की तरफ से मिलने वाली 85% तक सब्सिडी भी किसानों को देने की बजाय घोटालेबाजों ने डकार ली। किसानों को न इक्विटी ग्रांट मिली और न ही सब्सिडी।
पूरे प्रदेश में इतने बड़े स्तर पर घोटाला हुआ कि मामला केंद्र सरकार तक पहुंच गया। लेकिन केंद्र सरकार को भी गुमराह करने के लिए बीजेपी-जेजेपी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। सीआइडी की जांच के नाम पर पूरे घोटाले पर लीपापोती की गई व गुनाहगारों को बचाया गया।
ये भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा में 1.97 करोड़ हुए मतदाता, 1.41 लाख नव युवाओं के साथ बढ़े सवा पांच लाख वोटर्स; 25 जनवरी को होंगे सम्मानित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।