विदेशों में भी हरियाणा पुलिस की चर्चा, कार्यप्रणाली समझने पुलिस मुख्यालय पहुंचे जर्मनी के सांसद
गुरुवार को जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल ने वहां के सांसद के साथ पुलिस मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न देशों की पुलिस के बीच समन्वय बेहद जरूरी है। हरियाणा पुलिस ने जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल के साथ अपराध नियंत्रण डिजिटल तकनीक की भूमिका इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर पारंपरिक और आधुनिक अपराध के स्वरूपों और साइबर अपराध से निपटने की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली तथा सकारात्मक पहल को समझने के लिए गुरुवार को जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल ने वहां के सांसद राहुल कुमार के साथ पुलिस मुख्यालय का दौरा किया।
जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर से मुलाकात कर डिजिटल तकनीक की अपराध नियंत्रण में भूमिका, इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर, पारंपरिक तथा आधुनिक अपराध के स्वरूपों तथा साइबर अपराध रोकने के लिए भविष्य में आने वाली चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की।
अत्याधुनिक तकनीक से पकड़े जाते हैं अपराधी
पुलिस महानिदेशक ने जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल को हरियाणा पुलिस की संरचना, अन्वेषण, भर्ती प्रक्रिया, कार्यक्षमता निर्माण के लिए पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी प्रदान की।यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र आज, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव; नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा अपराध को उसकी प्रवृति के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है। हरियाणा पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे अपराधों को कम करने में मदद मिली है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे अपराधों से निपटने के मुद्दे पर चर्चा
हरियाणा पुलिस तथा जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल के बीच ग्लोबल तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे अपराधों से निपटने के लिए पुलिस-टू-पुलिस समन्वय की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया गया। शत्रुजीत कपूर ने कहा कि कई बार अपराधी एक देश में अपराध कर दूसरे देश में जाकर छिप जाते है।
ऐसे अपराधी सभी देशों के लिए बड़ा खतरा हैं। ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग देशों की पुलिस को आपसी तालमेल के साथ काम करना जरूरी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।