Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: अब असिस्टेंट प्रोफेसर की बल्ले-बल्ले, CM नायब सैनी बोले- नए साल में होगी सबकी नौकरी सुरक्षित

    हरियाणा सरकार विश्वविद्यालयों में अनुबंध आधार पर सेवाएं दे रहे सहायक प्राध्यापकों की सेवानिवृत्ति आयु तक नौकरी सुरक्षित करने जा रही है। इसके लिए नए साल में विधानसभा में बिल लाया जाएगा। किसी भी सहायक प्राध्यापक को नहीं हटाया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को पंचकूला में हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

    By Sudhir Tanwar Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 16 Dec 2024 05:29 PM (IST)
    Hero Image
    माता मनसा देवी गोशाला में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। विश्वविद्यालयों में अनुबंध आधार पर सेवाएं दे रहे सहायक प्राध्यापकों (असिस्टेंट प्रोफेसर) की सेवानिवृत्ति आयु तक नौकरी सुरक्षित की जाएगी। इसके लिए नए साल में विधानसभा में बिल लाया जाएगा। किसी सहायक प्राध्यापक को नहीं हटाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को पंचकूला में हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

    पंचकूला में माता मनसा देवी गोशाला में स्वर्गीय रतनलाल कटारिया के 73वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी कहा था कि विधानसभा के लगभग 1500 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा देंगे।

    रोजगार सुरक्षित होने तक किसी भी अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर का रोजगार हमारी सरकार नहीं जाने देगी।

    गेस्ट टीचर को सेवा सुरक्षा पहले ही दे चुकी है सरकार

    हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने मुख्यमंत्री को बताया कि हमारा चयन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा निर्धारित सभी पात्रता शर्तों एवं चयन प्रक्रिया के मापदंड जैसे विज्ञापन तथा गठित चयन समिति द्वारा साक्षात्कार के आधार पर किया गया है।

    अधिकतर अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर लंबे समय से नियमित होने तक सेवा सुरक्षा की प्रतीक्षा करते हुए भर्ती में अपने आवेदन करने की आयु सीमा को भी पार चुके हैं। विश्वविद्यालयों से संबंधित महाविद्यालयों में कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर व विद्यालयों के गेस्ट टीचर को मौजूदा सरकार सेवा सुरक्षा पहले ही दे चुकी है।

    केवल विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर ही इस सेवा सुरक्षा से वंचित हैं। मुख्यमंत्री से मिलकर हमारी उम्मीदें बढ़ी है कि प्रदेश सरकार हमें भी जल्द ही सेवा सुरक्षा का नायब तोहफा जल्द देगी।

    खबर बढ़ाई जा रही है। 

    यह भी पढ़ें- Good News: अस्थायी कर्मचारी होंगे नियमित, नायब सरकार ने HC में दिया भरोसा, दो सप्ताह के अंदर जारी करेंगे नियुक्ति पत्र