Move to Jagran APP

खुशखबरी! हरियाणा में HPSC ने जारी किया 25 भर्तियों के इंटरव्यू का शेड्यूल, यहां देखें टाइम-टेबल

HPSC Recruitment 2024 हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम (HPSC Interview Schedule 2024) जारी कर दिया है। आयोग ने 25 श्रेणियों के पदों के लिए साक्षात्कार का शेड्यूल जारी किया है। साक्षात्कार 27 अक्टूबर से शुरू होंगे और 19 दिसंबर तक चलेंगे। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

By Sudhir Tanwar Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 16 Oct 2024 07:18 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: एचएसएससी ने जारी किया 25 भर्तियों के लिए शेड्यूल

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा लोकसेवा आयोग ने लंबित भर्तियों को पूरा करने की कवायद शुरू कर दी है। नई सरकार का गठन होने से पहले एचपीएससी ने 25 श्रेणी के पदों के साक्षात्कार का शेड्यूल जारी किया है।

एचपीएससी के उप सचिव की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। गृह विभाग के अंतर्गत एसएसओ (विस्फोटक) एफएसएल मधुबन करनाल में 27 अक्टूबर को साक्षात्कार होगा।

इसके साथ ही एसएसओ (सीन आफ क्राइम) एफएसएल मधुबन करनाल, एसएसओ (बोलिस्टीक्स), एसएसओ (टेक्सोलोजी), एसएसओ (एनडीपीएस), एसएसओ (साइक्लोजी), एसएसओ (लाइ-डिक्टेशन) का 27 अक्टूबर को साक्षात्कार होगा। पीजीटी साइक्लोजी मेवात कैडर का भी 27 अक्टूबर को साक्षात्कार होगा।

बागवानी विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद के लिए 28 अक्टूबर, बीज विकास निगम में सहायक इंजीनियर (कृषि), पंचायत विभाग में एसडीई (इलेक्ट्रिक), सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में सहायक इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और सहायक इंजीनियर (मैकेनिकल) पद के लिए 28 अक्टूबर को अभ्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें- 'राजतिलक' की हुई तैयारी, एक बार फिर नायब सैनी की बारी; शपथ समारोह से पहले क्या बोले निर्दलीय विधायक

क्या रहेगा शेड्यूल

वहीं मेवात कैडर पीजीटी संस्कृत का 4 व 5 नवंबर, मेवात व हरियाणा कैडर पीजीटी ज्योग्रॉफी का 4 से 6 नवंबर, मेवात व हरियाणा कैडर के लिए पीजीटी गृह विज्ञान 7 व 8 नवंबर, पीजीटी शारीरिक शिक्षा 11 नवंबर, पीजीटी फिजिक्स 12 व 13 नवंबर, पीजीटी राजनीतिक शास्त्र 18 व 20 नवंबर पीजीटी उर्दू 21 नवंबर, पीजीटी साइकोलोजी, 21 व 22 नवंबर, पीजीटी पंजाबी 25 व 26 नवंबर, पीजीटी बायालोजी, 2 व 6 दिसंबर, पीजीटी गणित 9 व 16 दिसंबर और सिंचाई एवं जल ससंधान विभाग में सहायक इंजीनियर (सिविल) का 17 व 19 दिसंबर को साक्षात्कार होगा।

शपथ समारोह कल

हरियाणा में कल नायब सिंह सैनी के साथ मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायक कौन-कौन होंगे, इसका गुरुवार सुबह को पता चल जाएगा।

हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा मैदान में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के सीनियर नेता और एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुनने के बाद किसी जरूरी काम से अमित शाह दिल्ली चले गए और देर रात को वापस भी आ गए। प्रधानमंत्री मोदी के साथ अमित शाह बृहस्पतिवार को नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- Haryana Oath Ceremony: नायब की टीम के मंत्रियों पर होमवर्क पूरा, कल सुबह 11 बजे शुरू होगा 'शपथ समारोह'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।