Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

खुशखबरी: चुनाव से पहले हरियाणा के 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों का बढ़ा वेतन, जानिए अब कितनी मिलेगी सैलरी

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के 1.20 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने उनके वेतन में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी पहली जुलाई से लागू होगी। नए वेतनमान के अनुसार एचकेआरएन का बेसिक वेतन 19900 रुपये से 24100 रुपये तक होगा। वेतन में वृद्धि जिलावार कैटेगरी के हिसाब से की जाएगी। जानिए अब कितने मिलेगी सैलरी।

By Anurag Aggarwa Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 06 Sep 2024 03:47 PM (IST)
Hero Image
चुनाव से पहले हरियाणा के 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों का बढ़ा वेतन।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत कार्यरत 1.20 लाख कर्मचारियों के वेतन में प्रदेश सरकार ने आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब एचकेआरएन का बेसिक वेतन 19 हजार 900 रुपये से लेकर 24 हजार 100 रुपये होगा।

वित्त विभाग की ओर से मंजूरी मिलते ही एचकेआरएन ने नये रेट के तहत वेतन देने का वेतन जारी कर दिया है।एचकेआरएन ने सभी प्रशासनिक सचिव, विभागाध्यक्ष, मंडलायुक्त, निगम व बोर्डों के एमडी, विश्वविद्यालयों के कुलपति और जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा है कि सरकार की ओर से निगम कर्मियों के वेतन में आठ फीसदी की वृद्धि की गई है।

यह बढ़ोतरी पहली जुलाई से लागू होगी। जिलावार कैटेगरी के हिसाब से वेतन में बढ़ोतरी को लागू किया जाएगा। एचकेआरएन में लेवल-1 में 71 हजार, लेवल-2 में 26,915 और लेवल-3 में 22 हजार कर्मचारी हैं।

पहली जुलाई 2024 से अब श्रेणी-1 के जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 18,400 रुपये से बढ़ाकर 19,900 रुपये, लेवल-2 कर्मचारियों को 21,650 रुपये से बढ़ाकर 23,400 रुपये और लेवल-3 कर्मचारियों को 22,300 रुपये से बढ़कर 24,100 रुपये वेतन मिलेगा।

श्रेणी-2 के जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 16,250 रुपये से बढ़कर 17,550 रुपये, लेवल-2 कर्मचारियों को 19,450 रुपये से 21,600 रुपये और लेवल-3 कर्मचारियों को 20,100 रुपये से बढ़कर 21,700 रुपये का वेतन मिलेगा।

श्रेणी-3 के जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 15,050 रुपये से बढ़कर 16,250 रुपये, लेवल-2 कर्मचारियों को 18,300 रुपये से 19,800 रुपये और लेवल-3 कर्मचारियों को 18,900 रुपये से बढ़कर 20,450 रुपये वेतन मिलेगा।

कैटेगरी-1 में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, सोनीपत, दिल्ली व चंडीगढ़ शामिल हैं।

कैटेगरी-2 में पानीपत, झज्जर, पलवल, करनाल, अंबाला, हिसार, रोहतक, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर, भिवानी व जींद जिले आते हैं।

कैटेगरी-3 में महेंद्रगढ़, फतेहाबाद, सिरसा, नूंह व चरखी-दादरी जिले आते हैं।