बेअदबी के आरोपों पर डेरा सच्चा सौदा ने तोड़ी चुप्पी; कहा, 'साजिश में फंसाया जा रहा, स्वतंत्र एजेंसी से कराएं जांच'
डेरा सच्चा सौदा ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। डेरे का कहना है कि गुरमीत सिंह (Gurmeet Ram Rahim) पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। डेरे ने स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की है। डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रवक्ता जितेंद्र खुराना एडवोकेट ने कहा कि साजिश के तहत डेरा प्रमुख को इस केस में फंसाने का काम किया जा रहा है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा सिरसा ने पवित्र श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की है।
डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह (Gurmeet Ram Rahim) पर लगाए गए श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के आरोपों पर डेरे ने मंगलवार को चुप्पी तोड़ी है। डेरे की ओर से कहा गया है कि डेरा प्रमुख पर लगाए गए बेअदबी के समस्त आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं।
'बेअदबी केस में फंसाने की साजिश'
डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रवक्ता जितेंद्र खुराना एडवोकेट ने मंगलवार को चंडीगढ़ में कहा कि श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने में डेरा सच्चा सौदा अथवा डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह का कोई हाथ नहीं है। केवल साजिशवश डेरा प्रमुख को इस केस में फंसाने का काम किया जा रहा है।यह भी पढ़ें- मुश्किल में राम रहीम, सुप्रीम कोर्ट ने 9 साल पुराने केस में दिया झटका; बेअदबी से जुड़ा है मामलाडेरा प्रमुख ने हमेशा ही सभी धर्मों का आदर सत्कार किया है। बेअदबी करना तो दूर, ऐसी कल्पना भी कभी डेरा सच्चा सौदा के किसी भी सदस्य अथवा डेरा प्रमुख द्वारा नहीं की गई है।
जितेंद्र खुराना एडवोकेट ने कहा कि श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के पवित्र अंगों की जो बेअदबी हुई है, उसकी डेरा सच्चा सौदा कड़े शब्दों में निंदा करता है और मांग करता है कि इसकी निष्पक्ष जांच कराकर असली दोषियों को सामने लाया जाए तथा उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख को साजिश में फंसाना उचित नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।