हरियाणा में पत्रकारों को बड़ी सौगात, मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा; CM सैनी ने किया एलान
हरियाणा सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सरकारी कर्मचारियों की तरह कैशलेस इलाज की सुविधा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए यह घोषणा की। साथ ही उन्होंने पत्रकारों की हाउसिंग सोसाइटी की मांग पर भी आश्वासन दिया। पत्रकारों को वोल्वो सहित हरियाणा रोडवेज की सभी बसों मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जा रही है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर कैशलेस उपचार की सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए यह घोषणा की। साथ ही पत्रकारों की हाउसिंग सोसाइटी की मांग पर आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार इसे गंभीरता से देख रही है।
'लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण'
मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि राष्ट्र निर्माण में मीडिया सक्रिय भूमिका निभा रहा है। लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में पत्रकारों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। सरकार की सभी प्रगतिशील एवं कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और जनता के विचारों से सरकार को अवगत कराने में पत्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रदेश सरकार उनके कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहती है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों की पेंशन की मांग को एक मुकाम पर पहुंचाया। फिलहाल 60 वर्ष से अधिक की आयु के पत्रकारों को 15 हजार रुपये मासिक पेंशन का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा पेंशन योजना में दो महत्वपूर्ण संशोधनों को राज्य सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है।
यह भी पढ़ें- Haryana Politics: हरियाणा में हार के बाद इनेलो ने भंग किया संगठन, अभय चौटाला ने बताया आगे का प्लान
मुफ्त बस यात्रा की सुविधा जारी रहेगी
मुख्यमंत्री ने बताया कि यदि पत्रकार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हो जाता है तो भी पेंशन की सुविधा जारी रहेगी। परिवार में एक से अधिक सदस्यों को भी पेंशन का लाभ मिलेगा। इसके अलावा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को वोल्वो सहित हरियाणा रोडवेज की सभी बसों में एक वर्ष में 4000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जा रही है।इंटरनेट मीडिया के दौर में जिम्मेवारी और बढ़ी
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंटरनेट मीडिया के दौर में उनकी जिम्मेवारी और बढ़ गई है। पत्रकार ऐसे ही उत्साह के साथ देश व राष्ट्र तथा लोगो को जागरूक करने का कार्य जारी रखें। उन्होंने उम्मीद जताई कि मीडिया इसी प्रकार अपनी प्रतिष्ठा को बनाए रखते हुए राष्ट्र की सेवा करना जारी रखेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी वीरेंदर सिंह बढ़खालसा, सूचना जन संपर्क और भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खांगवाल, उप निदेशक देवेंदर शर्मा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली की फिसली जुबान, बोले- हमारा प्रयास है कि देश में गरीबों की संख्या बढ़े
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।