Haryana Election 2024: कांग्रेस के दावेदारों में मौजूदा MLA की टिकट पक्की, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अधिकतर नाम तय
हरियाणा में कांग्रेस अपने मौजूदा विधायकों पर भरोसा जता रही है और उनमें से अधिकांश को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देने की संभावना है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए पैनल तैयार किए गए हैं जिनमें से करीब तीन दर्जन सिंगल नाम के हैं। पार्टी ने तय किया है कि जीतने की संभावना वाले उम्मीदवारों को ही टिकट मिलेगा।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में कांग्रेस अपनी पार्टी के अधिकतर मौजूदा विधायकों को विधानसभा चुनाव लड़वा सकती है। सिर्फ तीन से चार विधायक ऐसे हैं, जिनके टिकट पर तलवार लटकी हुई है।
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में दावेदारों की छंटनी करने के बाद सभी 90 विधानसभा सीटों पर पैनल तैयार कर लिए गए हैं। करीब तीन दर्जन पैनल सिंगल नाम के हैं, जबकि कुछ पैनल दो से लेकर चार दावेदारों के नाम शामिल हैं।
पार्टी ने तय किया है कि विधानसभा चुनाव जीतने की संभावना वाले दावेदारों को टिकट मिलेंगे। इसमें किसी नेता का कोटा सिस्टम नहीं चलेगा। दो सितंबर को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सिंगल नाम वाले पैनल मंजूरी के लिए रख दिए जाएंगे।
कांग्रेस दावेदारो के नाम पर चला मंथन
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया, पार्टी अध्यक्ष चौधरी उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में नई दिल्ली स्थित हिमाचल भवन कांग्रेस दावेदारों के नाम पर मंथन चल रहा है। पिछले तीन दिनों से चल रही हरियाणा की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी 90 सीटों पर दावेदारों की छंटनी कर ली गई है।
यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: हरियाणा के चुनावी रण में उतरेंगे रेसलर योगेश्वर दत्त, भाजपा से गुहाना सीट पर मांगा टिकट
कांग्रेस में टिकट मांगने वालों में घमासान मचा हुआ है। सभी 90 सीटों पर 2556 दावेदारों ने टिकट के लिए आवेदन किए हैं। इन दावेदारों की संख्या छंटनी कर करीब 200 पर आ गई है।
पिछले दो साल में कांग्रेस में शामिल हुए करीब चार दर्जन पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और प्रमुख नेताओं को भी पार्टी टिकट देगी, लेकिन जीत की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन की अध्यक्षता में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब तीन दर्जन सीटों पर सिंगल नाम के पैनल तैयार हो गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।