Haryana Vidhan Sabha: चंडीगढ़ में जल्द बनेगा हरियाणा का नया विधानसभा, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
हरियाणा विधानसभा के लिए नए बिल्डिंग बनने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने पर्यावरणीय मंजूरी संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। विधानसभा की जमीन के बदले प्रशासन को दी जाने वाली जमीन में सेंसिटिव जोन को लेकर जो रुकावटें थीं वे भी दूर हो गई हैं। विधानसभा का नया भवन रेलवे स्टेशन से आईटी पार्क को जाने वाली सड़क के पास 10 एकड़ जमीन पर बनेगा।
राजेश ढल्ल, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhan Sabha) का नया भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है। प्रशासन को विधानसभा की जमीन के बदले जो इसकी इतनी की जमीन दी जानी है। उसमें जो सेंसिटिव जोन को लेकर जो रुकावटें थी वह दूर हो गई है। हरियाणा विधानसभा का चंडीगढ़ में ही नया भवन बने इसके लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रयास शुरू किया था ।
केंद्र सरकार ने जारी कर दी है अधिसूचना
चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा को विधानसभा भवन बनाए जाने के लिए जमीन देने के प्रस्ताव पर सहमति तो दी थी। लेकिन एनवायरमेंट एवं फारेस्ट क्लीयरेंस का हवाला देकर उस पर विराम लगा दिया। इसके बाद हरियाणा सरकार ने बदलाव के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था।
जिस पर अब केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। प्रशासन के अनुसार जो जमीन हरियाणा की ओर से पंचकूला एरिया की मिली रही है वह चंडीगढ़ के आईटी पार्क के 123 एकड़ जमीन के साथ लगती है।
अमित शाह ने दी थी प्रस्ताव को मंजूरी
जुलाई 2022 में जयपुर में एनजेडसी की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा की नई बिल्डिंग के लिए चंडीगढ़ में जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। नई विधानसभा के लिए चंडीगढ़ की ओर से रेलवे स्टेशन से आईटी पार्क को जाने वाली सड़क के पास 10 एकड़ जमीन दी जा रही है।
बदले में हरियाणा से 12 एकड़ जमीन ली जाएगी। जो मनसा देवी कांप्लेक्स के पास 12 एकड़ जमीन है यह इको सेंसटिव जोन में आती है। जिस पर केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर बदलाव कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- 10 बच्चों के पिता ने 20 वर्ष छोटी लड़की से शादी कर मांगी सुरक्षा, कोर्ट ने ठोक दिया 1 लाख का जुर्माना; पता है क्यों?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।