हरियाणा में शीतकालीन सत्र की तारीख आई सामने, 13 नवंबर से शुरू होंगी बैठकें; कितने दिन और कब-कब चलेगा सेशन?
हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से शुरू होगा। इस सत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। विपक्षी दल सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। वहीं सरकार भी अपने पक्ष को मजबूती से रखने के लिए तैयार है। इस सत्र में कुछ विधेयक भी पारित हो सकते हैं। विधायक अपने क्षेत्र की समस्याएं और प्रस्ताव भी रखेंगे।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से शुरू होगा। इस दिन बुधवार है। 15 नवंबर शुक्रवार को गुरुनानक जयंती है और 16 व 17 नवंबर को शनिवार-रविवार के अवकाश हैं। इसलिए विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13, 14 और 17 नवंबर को तीन दिन तक चलने की संभावना है।
14 नवंबर को वीरवार और 17 नवंबर को सोमवार है। विधानसभा सत्र की तारीख घोषित होने के बाद अब कांग्रेस भी जल्दी ही विधायक दल का नेता घोषित कर सकती है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस नेतृत्व को यह अधिकार सौंपा गया था कि वह अपने स्तर पर विधायक दल के नेता का नाम घोषित करे।
कांग्रेस लीडर होगा विपक्ष का नेता
कांग्रेस विधायक दल का नेता ही हरियाणा विधानसभा में विपक्ष का नेता होगा। विधानसभा में विपक्षी विधायकों में कांग्रेस के 37 विधायक हैं। तीन विधायक निर्दलीय चुनाव जीते हैं और तीनों ने पहले दिन ही भाजपा सरकार को अपना समर्थन दे दिया था।20 साल में ऐसा पहली बार हो रहा कि हरियाणा को नेता प्रतिपक्ष के लिए इतना लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। विधानसभा सत्र की अवधि कितने दिन की होगी, यह पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में किया गया जाएगा।
सदन में हंगामे के आसार
विधानसभा सत्र के पूरी तरह से हंगामेदार होने के आसार हैं। प्रोटेम स्पीकर ने जिस दिन एक दिवसीय़ विशेष सत्र के दौरान विधायकों को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई, उसी दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर भिडंत हुई थी।उसी दिन चूंकि स्पीकर के पद पर हरविन्द्र कल्याण और डिप्टी स्पीकर के पद पर डॉ. कृष्ण मिढा का चयन किया गया था, इसलिए विपक्ष ने ज्यादा हंगामा नहीं किया, लेकिन उस दिन के तेवरों को देखते हुए शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सीएम नायब सिंह सैनी ने राज्यपाल को लिखा था पत्र
हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय को पत्र लिखा था, जिसके बाद राज्यपाल के आदेश पर विधानसभा सचिवालय की ओर से शीतकालीन सत्र की तारीख तय कर दी गई। विधानसभा सचिव की ओर से सभी विधायकों को विधानसभा सत्र की तारीख की जानकारी दे दी गई है।शीतकालीन सत्र के दौरान कुछ विधेयक भी पारित हो सकते हैं। इसके अलावा विधायक अपने क्षेत्र की समस्याएं और प्रस्ताव रखेंगे। विधायकों से कहा गया है कि वे विधानसभा में उठाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याएं सवाल के रूप में विधानसभा सचिवालय को प्रदान कर दें।कार्य उत्पादकता की दृष्टि से प्रभावी रहेगा सत्र
हरियाणा की 15वीं विधानसभा के प्रथम सत्र की बैठकें 13 नवंबर से शुरू होंगी। इस संबंध में हरियाणा विधानसभा सचिवालय की ओर से प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम 16 के द्वितीय परंतुक के तहत अधिसूचना जारी कर दी गई है।सत्र की आगामी बैठकों के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। सत्र की आगामी बैठक बुधवार को सुबह 11 बजे शुरू होगी। इससे पूर्व कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सत्र के दौरान होने वाले कार्य पर चर्चा होगी। सत्र की समय अवधि भी बीएसी की बैठक में तय की जाएगी। बीएसी के गठन संबंधी अधिसूचना जल्दी जारी की जाएगी।मैं उम्मीद करता हूं कि यह सत्र कार्य उत्पादकता की दृष्टि से काफी प्रभावी रहेगा। सभी विधायक पूरी तैयारी के साथ सत्र में भाग लें। सकारात्मक चर्चा से ही प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाया जा सकता है।
- हरविन्द्र कल्याण, अध्यक्ष, हरियाणा विधानसभा