भूपेंद्र हुड्डा ने खारिज की सरकारी कर्मचारियों की एकीकृत पेंशन योजना, कहा- बिना चर्चा के जबरदस्ती थोपी है
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कर्मचारियों के लिए 1 अगस्त से लागू होने वाली एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को यूपीएस या एनपीएस नहीं बल्कि पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) का लाभ मिलना चाहिए। हुड्डा ने सरकार पर बिना चर्चा के जबरदस्ती यूपीएस थोपने का आरोप लगाया और कहा कि कर्मचारी यूपीएस और एनपीएस दोनों से सहमत नहीं हैं।
राज्य ब्यूरो, पंचकूला। कर्मचारियों के लिए एक अगस्त से लागू की जाने वाली एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विरोध जताया। पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र धारीवाल भी सरकार की एकीकृत पेंशन योजना को खारिज कर चुके हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कर्मचारियों को यूपीएस या एनपीएस नहीं, बल्कि ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) का लाभ प्रदान किया जाए। यूपीएस सरकार ने कर्मचारियों पर बिना किसी चर्चा और सुझाव के जबरदस्ती थोपी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में कहा कि हरियाणा सरकार के कर्मचारी न ही यूपीएस से सहमत हैं और न ही एनपीएस चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।