विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल के पास पहुंचे नायब सैनी, पेश किया सरकार बनाने का दावा
Haryana BJP MLA Meeting हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक में नायब सैनी ( Next CM Nayab Saini) को विधायक दल का नेता चुना गया। गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे। बैठक पंचकूला में बीजेपी के पंचकमल कार्यालय में हुई। 17 अक्टूबर को हरियाणा के नए सीएम का शपथ ग्रहण होगा।
LIVE UPDATES:
राजभवन पहुंचे नायब सैनी
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी अमित शाह के साथ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे। राज्यपाल से मिलकर नायब सैनी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।नायब सैनी ने कही ये बात
#WATCH | Panchkula: Haryana’s caretaker Chief Minister Nayab Singh Saini says, "I had announced that the results of the recruitment exam of 24,000 youths will be declared first and after that, I will take oath. Fulfilling that promise, the results will be declared tomorrow. The… pic.twitter.com/mgDyumEc2s
— ANI (@ANI) October 16, 2024
'मनोहर लाल ने पर्ची-खर्ची सिस्टम खत्म की'
गृह मंत्री अमित शाह ने पर्ची-खर्ती सिस्टम खत्म करने पर हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की तारीफ की।पर्ची-खर्ची सिस्टम खत्म करने को लेकर अमित शाह ने की मनोहर लाल की तारीफ। pic.twitter.com/lzMErZ8bJT
— RAJIEV (राजीव) (@mishrarajiv08) October 16, 2024
अनिल विज ने रखा नायब सैनी के नाम का प्रस्ताव
नायब सैनी बने विधायक दल के नेता
विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को नेता चुना गया। नायब सिंह कल हरियाणा के अगले सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। नायब सैनी का शपथ ग्रहण पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में होगा। नायब सैनी के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मौदी भी मौजूद रहेंगे।Nayab Singh Saini chosen as leader of Haryana BJP Legislature Party; to take oath as Haryana CM for the second time tomorrow, October 17 pic.twitter.com/t8lJRaUCi0
— ANI (@ANI) October 16, 2024