Haryana Budget 2024: सदन में सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, मामले को लेकर में अब इस दिन होगी चर्चा
Haryana Budget 2024 आज से हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है। इस बीच राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने अभिभाषण के दौरान सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा। उन्होंने अभिभाषण के दौरान हरियाणा सरकार ने जनकल्याण के लिए क्या-क्या काम किए हैं। वहीं आज सदन में राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। इस मामले में अब...
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। Haryana Budget 2024: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ आज हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। अभिभाषण के बाद हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव किया पेश किया। इस मामले में अब अगली चर्चा 22 फरवरी को होगी।
राज्यपाल के अभिभाषण की प्रमुख बातें:
'जन सहायक हैल्प मी एप' शुरू किया गया
राज्यपाल ने अभिभाषण के दौरान कहा कि प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डी.बी.टी. पोर्टल के माध्यम से अब तक 74679.57 करोड़ रुपये भेजे गए हैं। इसके जरिए 36.75 लाख फर्जी अथवा छद्म लाभार्थियों को हटाया गया, जिससे 1182.23 करोड़ रुपये वार्षिक की बचत होती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनता को विभिन्न सेवाएं और सूचनाएं अब मोबाइल फोन पर प्रदान करने के लिए ‘जन सहायक हैल्प मी एप’ शुरू किया गया।
एक करोड़ 11 लाख आयुष्मान चिरायु कार्ड बनाए गए
राज्यपाल ने कहा कि एक करोड़ 11 लाख आयुष्मान चिरायु कार्ड बनाए गए हैं और 9.64 लाख मरीजों के इलाज के लिए 1,247 करोड़ रुपये के क्लेम दिए गए। सिर्फ 1500 रुपये के वार्षिक अंषदान पर 3 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों को भी इस योजना में शामिल किया गया।
सरकार ने ‘हाउसिंग फार ऑल’ विभाग और ‘मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ पोर्टल भी शुरू किया, इस पोर्टल पर अब तक 2,90,000 गरीब परिवारों ने पंजीकरण करवाया है। उन्होंंने कहा कि व्यापारियों के लिए ‘मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना’ और ‘मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना’ शुरू की।राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा कि सरकार ने अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के लिए उच्च पदों पर भी पदोन्नति के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रुप-ए और बी पदों पर पदोन्नति में 20 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐतिहासिक काम किया है। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना’ में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जातियों, विमुक्त जनजातियों और टपरीवास जातियों के परिवारों के लिए शगुन राषि 51 हजार रुपये से बढ़ाकर 71 हजार रुपये की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।