Haryana News: 20 हजार से अधिक पदों के लिए इसी महीने होगी CET मेंस की परीक्षा, पढ़ें कब होंगे कौन से एग्जाम?
हरियाणा (Haryana News) में 20 हजार 257 पदों की भर्ती के लिए CET मेंस की परीक्षा की तारीखों का एलान हो चुका है। ये परीक्षाएं कुरुक्षेत्र करनाल पंचकूला अंबाला यमुनानगर और पानीपत में होंगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी एचएसएससी ने परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगवाने के अलावा नकल रहित परीक्षा कराने के इंतजाम करने के निर्देश भी दिए हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में चल रही तृतीय श्रेणी पदों की भर्ती के तहत 20 हजार 257 पदों के लिए छह जिलों में सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) की मुख्य परीक्षा होगी। ग्रुप 56 और 57 के 14 हजार 257 पदों के लिए 17 और 18 अगस्त को तथा पुलिस कांस्टेबल के छह हजार पदों के लिए 20 अगस्त को सीईटी मेंस होगा। कुरुक्षेत्र, करनाल, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और पानीपत में यह परीक्षाएं होंगी।
नकल रहित परीक्षा के इंतजाम करने को दिए निर्देश
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने संबंधित जिलों के उपायुक्तों को परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगवाने सहित नकल रहित परीक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: 'नहीं भुलाया जा सकता विभाजन की त्रासदी', CM नायब सैनी ने याद किया बंटवारे का दर्द
ग्रुप 56 और 57 की परीक्षा सुबह की पाली में और महिला तथा पुरुष पुलिस कांस्टेबल के लिए परीक्षा शाम को होगी। सीईटी मेंस के लिए शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की सूची एचएसएससी की वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है।
प्रथम और द्वितीय श्रेणी अधिकारियों की भर्ती के लिए 21 से परीक्षाएं
विभिन्न विभागों में प्रथम और द्वितीय श्रेणी अधिकारियों की भर्ती के लिए 21 अगस्त से एक सितंबर तक परीक्षाएं होंगी। हरियाणा लोकसेवा आयोग ने परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। बागवानी, कृषि, आयुष, हरियाणा बीज विकास निगम और एफएसएल मधुबन में विभिन्न पदों के लिए यह भर्तियां होनी हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 अगस्त से डाउनलोड किए जा सकेंगे।यह भी पढ़ें: बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का बेहतरीन मौका, हजारों में सैलरी; जल्दी करें अप्लाई नहीं तो हो जाएगी देर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।