Move to Jagran APP

खुशखबरी! हरियाणा के चौकीदारों की बढ़ी सैलरी, यूनिफॉर्म-साइकिल अलाउंस भी बढ़ा; अब इतना मिलेगा वेतन

हरियाणा सरकार ने चौकीदारों के वेतन में बढ़ोतरी की है। अब चौकीदारों को 4 हजार बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। पहले चौकीदारों को पहले सात हजार रुपये मानदेय मिलता था। तो वहीं अब उन्हें 11 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। हरियाणा सरकार ने चौकीदारों का मानदेय 11 हजार किए जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। साथ ही उन्हें 4 हजार प्रति वर्ष यूनिफॉर्म अलाउंस भी मिलेगा।

By Jagran News Edited By: Preeti Gupta Updated: Fri, 09 Feb 2024 11:44 AM (IST)
Hero Image
हरियाणा के चौकीदारों की बढ़ी सैलरी, यूनिफॉर्म-साइकिल अलाउंस भी बढ़ा
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Haryana watchmen Salary increased: हरियाणा के चौकीदारों को मनोहर लाल सरकार ने तोहफा दिया है। हरियाणा सरकार ने चौकीदारों के वेतन में बढ़ोतरी की है। अब चौकीदारों को 4 हजार बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा।

जानकारी के अनुसार, पहले चौकीदारों को पहले सात हजार रुपये मानदेय मिलता था। तो वहीं, अब उन्हें 11 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। हरियाणा सरकार ने चौकीदारों का मानदेय 11 हजार किए जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

4 हजार प्रति वर्ष मिलेगा यूनिफॉर्म अलाउंस

मानदेय बढ़ाने के साथ हरियाणा सरकार ने उन्हें एक और राहत दी है। चौकीदारों को अब 4 हजार प्रति वर्ष यूनिफॉर्म अलाउंस भी मिलेगा। यूनिफॉर्म अलाउंस के साथ चौकीदारों को बाई-साइकल अलाउंसल भी दिया जाएगा। उन्हें 3500 प्रति तीन वर्ष पर बाई- साइकल अलाउंस मिलेगा। वहीं, चौकीदारों को 1 नवंबर 2023 से बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा।

यह भी पढ़ें- जाट आरक्षण आंदोलन-2015 में से 407 केस सरकार ले रही वापस, HC ने कहा-SIT दो हजार केस कैसे करेगी जांच

हर पांच साल बाद मिलेगी चौकीदारों को नई साइकिल

पहले चौकीदारों को पूरे जीवनकाल में एक बार साइकिल मिलती थी, जबकि अब हर पांच साल बाद नई साइकिल मिलेगी। लाठी व बैटरी के लिए हर साल 1000 रुपये दिए जाएंगे। मृत्यु पंजीकरण के बदले में 300 रुपये की जगह 400 रुपये महीना दिए जाएंगे।

वहीं, ग्रामीण चौकीदारों को सेवानिवृत्ति होने पर एकमुश्त दो लाख रुपये की राशि दी जाएगी। इसके लिए हरियाणा चौकीदार नियमों में बदलाव किया गया है। प्रदेश में करीब सात हजार चौकीदार हैं, जिन्हें बदले हुए नियमों का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Haryana: ग्रामीण चौकीदारों को सेवानिवृत्त होने पर मिलेंगे दो लाख रुपये, कई मानदेय में की गई बढ़ोतरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।