Haryana: हुड्डा के अविश्वास प्रस्ताव की चुनौती को सीएम मनोहर लाल ने किया स्वीकार, कहा- अब सरकार की सुननी पड़ेगी
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वह पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अविश्वास प्रस्ताव की चुनौती को सहज भाव से स्वीकार किया और कहा कि अब हरियाणा सरकार विपक्ष को अपने किये कार्यों के बारे में बता सकती है। इसके पहले भी जब भूपेंद्र हुड्डा द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था तब सीएम ने हुड्डा को चुनौती दी थी कि वह हर 6 महीने में ये प्रस्ताव लेकर आएं।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अविश्वास प्रस्ताव की चुनौती को सहज भाव से स्वीकार करते हुए कहा कि अब सरकार विपक्ष को अपने किए कार्यों के बारे में बता तो सकती है। अभी तक तो विपक्ष ने विधानसभा सत्रों में सिर्फ बोलने का ही काम किया है जबकि लोकतंत्र में सुनना भी चाहिए। अभी तक तो सरकार के जवाब सुनने के समय विपक्ष सदन से भागता रहा है।
सीएम मनोहर लाल ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनौती दी थी
नई दिल्ली के हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष इससे पहले जब अविश्वास प्रस्ताव लाया था, तब उन्होंने तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनौती दी थी कि वह हर छह माह में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं ताकि विपक्ष सरकार की बात सुन सके। मुख्यमंत्री ने विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस नेताओं को इंगित करते हुए कहा कि हो सकता है कि जब वह सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में सुनेंगे तो उनका हृदय परिवर्तन हो जाए और उनमें से कुछ अच्छे नेता पाला बदलकर भाजपा में आ जाएं।
सिर्फ भाजपा की ही चल रही है लोकसभा चुनाव की तैयारी
कांग्रेस नेता तो टिकट के आवेदन में फंसेमुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की ही तैयारी चल रही है। भाजपा ने एक दिन में सभी दस लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय खोलकर चुनाव अभियान का श्रीगणेश कर दिया था। इसके अलावा उम्मीदवार चयन प्रक्रिया भी पार्टी का संसदीय बोर्ड शीघ्र तय कर लेगा। दूसरी तरफ कांग्रेस में तो अभी टिकट मांगने के लिए लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। कुछ टिकट के आवेदन कर रहे हैं और कुछ टिकट ही नहीं मांग रहे हैं। यह सब वहां होता है जहां अनिर्णय की स्थिति हो।
एम्स शिलान्यास के बाद पीएम का विकसित भारत
विकसित हरियाणा पर होगा संबोधनमुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 16 फरवरी काे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेवाड़ी के माजरा में एम्स शिलान्यास के लिए आ रहे हैं। एम्स शिलान्यास की सभी बाधाएं दूर कर ली गई है। वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है। अब वहां प्रधानमंत्री के हाथों देश के 22 वें एम्स का शिलान्यास होगा और इसके बाद प्रधानमंत्री विकसित भारत, विकसित हरियाणा थीम पर प्रदेशवासियों को संबोधन देंगे। पीएम का यह संबोधन प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों द्वारा सुना जाए इसके लिए व्यवस्था की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।