'मुफ्त की रेवड़ी' पर भिड़े खट्टर और केजरीवाल, हरियाणा CM बोले- आप ट्विटर पर लगे रहो, मुझे और भी काम हैं...
Haryana And Delhi CM On Freebies मुफ्त की रेवड़ी या फ्रीबीज़ पर हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्री एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहां बीजेपी पर अपने दोस्तों पर पैसा लुटाने का आरोप लगाया। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मैं लोगों को सुविधाएं भी देता हूं और उनके स्वाभिमान का सम्मान भी करता हूं।
सीएम मनोहर लाल ने अपने ट्वीट में इशारों ही इशारों में दिल्ली में बनाए गए मकान पर भी तंज कसा है। आइये जानते हैं कि सोमवार को अरविंद केजरीवाल और मनोहर लाल ने एक दूसरे पर क्या-क्या टिप्पणियां की।मैं जनता के पैसों को जरूरतमंद लोगों और जनता की जरूरत के कामों में लगाता हूं। जिसकी जितनी जरूरत होती है उसकी उतनी मदद हम करते हैं..
मैं लोगों को सुविधाएं भी देता हूं और उनके स्वाभिमान का सम्मान भी करता हूं।
जनता के पैसों को फ्री कहकर और फ्री समझकर "आप" की तरह न तो बंदरबांट करता… https://t.co/GDm0a2CAlF
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 4, 2023
हम जनता के पैसे से जनता को मुफ्त की सुविधाएं देते हैं। इससे आपको तकलीफ होना लाजिमी है मनोहर लाल जी। क्योंकि आपकी पार्टी में तो जनता का पैसा अपने खास दोस्तों पर लुटाने का चलन बना हुआ है। - अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
मैं जनता के पैसों को जरूरतमंद लोगों और जनता की जरूरत के कामों में लगाता हूं। जिसकी जितनी जरूरत होती है, उसकी उतनी मदद हम करते हैं। मैं लोगों को सुविधाएं भी देता हूं और उनके स्वाभिमान का सम्मान भी करता हूं। जनता के पैसों को फ्री कहकर और फ्री समझकर आप की तरह ना तो बंदरबांट करता हूं और ना ही अपने ऊपर खर्च करता हूं। आप ट्विटर पर लगे रहिये। मुझे जनता के और भी काम करने हैं। - मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा