CM मनोहर लाल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर राज्यवासियों को दी कई सौगात, किया बहुमंजिला पार्किंग का उद्घाटन
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रदेश के प्रदेशवासियों को कई सौगात दीं। सीएम ने श्री पंचकूला स्थित नाडा साहिब गुरूद्वारा पंचकूला में बहुमंजिला पार्किंग का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गरीब परिवार की बेटियों के लिए प्राइवेट कॉलेज में निशुल्क शिक्षा की बात भी कही।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Mon, 27 Nov 2023 05:25 PM (IST)
जागरण संवददाता, चंडीगढ़। CM Manohar Lal Inaugurated Multi Level Parking: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने आज श्री गुरु नानक देव जी (Guru Nanak Dev Ji) के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को सौगात देते हुए श्री नाडा साहिब गुरूद्वारा (Sri Nada Sahib Gurudwara) पंचकूला में बहुमंजिला पार्किंग का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने ऐतिहासिक श्री नाडा सहिब गुरूद्वारा में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया और देश व प्रदेशवासियों के कुशलक्षेम की कामना की। उनके साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव श्री रमनीक सिंह मान भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से की बातचीत
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि देशभर में तीर्थ और धार्मिक स्थलों के समग्र विकास के उद्देश्य से प्रसाद योजना चलाई जा रही है। इसी योजना के तहत गुरूद्वारा नाडा सहिब में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया गया, जिसका उद्घाटन आज गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर किया गया है।इस पार्किंग का शिलान्यास स्वयं उन्होंने 27 अक्तूबर 2020 को किया था। लगभग 9500 वर्ग मीटर में बने इस पार्किंग के निर्माण पर 13 करोड़ 55 लाख 26 हजार रुपये की लागत आई है और इसमें 300 वाहन पार्क किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस पार्किंग के निर्माण से दूर दूर से आने वाले आगुंतकों और श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
सीएम ने गुरूघर में माथा टेक कुशलश्रेम की कामना की
एक प्रश्न के उत्तर में श्री मनोहर लाल ने कहा कि कपालमोचन तीर्थ में गुरु परंपरा के सभी लोग जुड़े हैं और लाखों लोग वहां स्नान करने आते हैं। कल शाम भी लगभग 5 लाख लोगों ने स्नान किया और इसी तरह गुरूद्वारा नाडा सहिब में भी बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।उन्हें भी आज गुरूपर्व के अवसर पर नाडा साहिब गुरूद्वारा आने का अवसर प्राप्त हुआ है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने गुरूघर में माथा टेक कर देश व प्रदेश की जनता की कुशलश्रेम की कामना की है और इस अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।