पीएम मोदी से मिले CM नायब सैनी, हरियाणा के विकास को देंगे डबल पावर; कहा- धान का दाना-दाना खरीदा जाएगा
हरियाणा के मु्ख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम से मुलाकात के सीएम सैनी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हरियाणा के विकास को और तेज करेगी। सीएम सैनी गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले। सीएम सैनी ने धान खरीद को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में नई सरकार के गठन का काम पूरा होते ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के लिए नई दिल्ली पहुंच गए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का रोडमैप साझा किया तो प्रधानमंत्री ने विकास परियोजनाओं में हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद नायब सैनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी अलग-अलग शिष्टाचार भेंट की।
'सरकार विकास को तेजी से आगे बढ़ाएगी'
पीएम से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक में हरियाणा से जुड़ी विकासात्मक परियोजनाओं व योजनाओं पर चर्चा व विचार-विमर्श हुआ।
केंद्र व हरियाणा की डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास की गति को तीव्रता से आगे बढ़ाएगी। विकास के मामले में नान स्टाप हरियाणा बढ़ता हुआ हरियाणा होगा।
सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि हरियाणा में विकास की गति में तीव्रता लाएं ताकि लोगों के जीवन को सरल व सुगम बनाया जा सके।