'हरियाणा में डीएपी की नहीं है कोई कमी, जानबूझकर बनाया जा रहा नैरेटिव; मीटिंग खत्म होने के तुरंत बाद बोले CM सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों को आश्वासन दिया है कि प्रदेश डीएपी (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) उर्वरक की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि डीएपी को लेकर एक नैरेटिव बनाई गई है कि प्रदेश में इसकी कमी है। लेकिन सच्चाई यह है कि हरियाणा में डीएपी की कोई कमी नहीं है। उन्होंने पराली प्रबंधन के संबंध में सब कुछ मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया।
एएनआई, पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को किसानों को आश्वासन दिया कि डीएपी (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) उर्वरक की कोई कमी नहीं है, उन्होंने कहा कि डीएपी को लेकर एक 'नैरेटिव' बनाई गई है कि प्रदेश में इसकी कमी है।
क्या बोले सीएम सैनी?
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डीएपी (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) की कोई कमी नहीं है। मैंने कल भी अधिकारियों के साथ बैठक की थी। एक नैरेटिव बनाई गई थी कि डीएपी की कमी है। हालांकि, सच्चाई तो ये है कि हरियाणा में यूरिया की कोई कमी नहीं है।
यह भी पढ़ें- श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के खिलाफ बनेगा कानून? CM सैनी से हुई मांग; HSGPC का चुनाव भी जनवरी तक
किसानों को सब कुछ मुहैया कराने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के किसानों से कहना चाहूंगा कि घबराने की जरूरत नहीं है, आपको सब कुछ मुहैया कराया जाएगा। पंजाब में तो वे व्यवस्था को और भी खराब करने में विश्वास रखते हैं। हमने पराली प्रबंधन पर अच्छा काम किया है। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के पराली प्रबंधन की सराहना भी की थी।
पंजाब में डीएपी को लेकर सीएम मान ने उठाया बड़ा कदम
वहीं, पंजाब में डीएपी की उपलब्धता के संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में डीएपी आपूर्ति की आवश्यकता पर प्रकाश डालने के लिए 27 अक्टूबर को केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री, जेपी नड्डा से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण समय के दौरान पंजाब को डीएपी आपूर्ति की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।इसके बाद, जेपी नड्डा ने उन्हें केंद्र की प्रतिबद्धता और पंजाब के लिए डीएपी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। बैठक में मान के अलावा सचिव (उर्वरक), पंजाब के मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव (पंजाब) भी शामिल हुए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।