Haryana News: हरियाणा कांग्रेस ने वाहन कबाड़ नीति में सरकार पर लगाए विसंगतियों के आरोप, कहा- 'बढ़ाई जाए स्क्रैप की समयसीमा'
हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने डीजल वाहनों के रजिस्ट्रेशन के नियमों में सुधार की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि डीजल से चलने वाले वाहनों को स्क्रैप करने की समय सीमा 15 साल निर्धारित की जाए। साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हु्ए कहा कि सरकार एनसीआर के लोगों के लिए दोहरा रवैया अख्तियार कर रही है।
By Anurag AggarwaEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Mon, 27 Nov 2023 05:48 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार प्रदेश के लोगों की जेब खाली करने के लिए नई-नई जुगत भिड़ा रही है। वाहन कबाड़ नीति में डीजल वाहनों के स्क्रैप करने की अवधि 10 साल निर्धारित करना सरासर गलत है। प्रदेश सरकार को एनसीआर के जिलों में डीजल वाहन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में भी संशोधन करना चाहिए, जिसमें वाहन की अवधि तो 10 साल फिक्स है, लेकिन वाहन मालिक से टैक्स 15 साल के लिए वसूला जा रहा है।
वाहनों को स्क्रैप करने का फैसला जनविरोधी
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की वाहन कबाड़ नीति में निजी उपयोग वाले डीजल वाहनों को स्क्रैप करने की अवधि 15 साल निर्धारित करनी चाहिए। इससे पहले इन वाहनों को स्क्रैप करने का फैसला पूरी तरह से जनविरोधी है। निजी डीजल वाहन का 10 साल में कुछ नहीं बिगड़ता और इसे इतने कम समय में खत्म करना लोगों पर बड़ी आर्थिक चोट साबित होगा।
15 साल की जाए स्क्रैप करने की समयसीमा
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनसीआर के जिलों में निजी डीजल वाहन के प्रयोग के लिए 10 साल का समय तय है, लेकिन इसके बाद अन्य जिलों या देश के अन्य हिस्सों के लोग इन वाहनों को खरीद लेते हैं। ऐसे में वाहन मालिक को इसकी ठीक कीमत भी मिल जाती है और पुराने वाहनों के शौकीन लोगों को अच्छी कंडीशन में गाड़ी भी मिल जाती है। जब 10 साल की समय सीमा में यह वाहन किसी अन्य जिले में चला ही गया है तो इसको स्क्रैप करने की समय सीमा 15 साल रखी जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें: CM मोनहर लाल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर राज्यवासियों को दी कई सौगात, किया बहुमंजिला पार्किंग का उद्घाटन
एनसीआर के लिए सरकार अपना रही दोहरा रवैया
कुमारी सैलजा ने कहा कि एनसीआर के जिलों में रहने वाले लोगों के साथ प्रदेश सरकार का दोहरा रवैया सामने आ रहा है। इनके डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन 15 साल के लिए किया जाता है। बाकायदा रोड टैक्स व अन्य भुगतान भी 15 साल के हिसाब से लिए जाते हैं, जबकि इन्हें वाहन चलाने की इजाजत सिर्फ 10 साल के लिए मिलती है। ऐसे में इन लोगों से सिर्फ 10 साल के लिए ही टैक्स व अन्य भुगतान लिए जाने चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।